अगर आपका भी यही सवाल है कि फोन अपडेट कैसे करे? और आपको Phone Update करना नही आता है तो इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं जिससे की आप आसानी से अपने फोन को अपडेट कर सकें।
Also Read – अपने मोबाईल फोन को कैसे साफ करें ? Clean Your Phone ?
दोस्तों हमारे मोबाइल फोन में समय-समय पर नए अपडेट्स आते रहते हैं तो जब भी कोई नया अपडेट आता है तो हमें अपने फोन को अपडेट करना होता है। अपडेट करने से हमारे फोन की परफॉर्मेंस और भी अच्छी हो जाती है। यदि आप अपना फोन लंबे समय तक अपडेट नहीं करते हैं तो आपके मोबाईल फोन की परफार्मेंस डाउन हो जाती है। इसीलिए हमें अपने फोन को अपडेट करते रहना चाहिए।
Phone Update क्या होता है?
हमारे मोबाइल फोन में Phone Update या System Update का एक ऐसा फीचर होता है जिसके जरिए हम अपने मोबाइल फोन को अपडेट कर सकते हैं। जब हम फोन को अपडेट कर देते हैं तो उसमे हमे नए फीचर्स भी मिल जाते हैं। और फोन की परफॉर्मेंस पहले से अच्छी हो जाती है। फोन में नए Software version को इंस्टॉल करना को ही Phone Update कहा जाता है।
Also Read – अपने फोन का Battery Backup कैसे बढ़ाएं?
Phone Update करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें?
1. फोन की Battery : फोन अपडेट कैसे करे? जब भी आपको Phone Update करना हो उसकी Battery चेक कर लेना चाहिए। फोन में बैटरी पर्याप्त होनी चाहिए। फोन लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक charge होना चाहिए। जिससे की Update करने में कोई परेशानी न हो।
2. Wi Fi : आप फोन को दो तरीकों से अपडेट कर सकते हैं पहला फोन के इंटरनेट से Update कर सकते हैं दूसरा Wi Fi के जरिए भी Update कर सकते हैं। तो आप दोनों में से किसी भी तरीके से अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं।
3. Backup : आपको फोन अपडेट करने से पहले अच्छी तरह से Data Backup ले लेना चाहिए। कभी कभी Phone Update करने में डाटा Delete हो जाता है जिससे यूजर का नुकसान हो जाता है। इसीलिए Phone Update करने से पहले Data Backup लेना चाहिए।
Also Read – अपने फोन को हैंग होने से कैसे बचाए?
Phone Update कैसे करे?
दोस्तों Phone Update करने का प्रक्रिया काफी आसान है अगर आप अपना फोन अपडेट करना चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स बता रहे हैं।
इसमें हम आपको Realme का स्मार्टफोन Update करने का प्रोसेस बताने वाले हैं लेकिन अगर आपका फोन किसी दूसरी कंपनी का है तो कोई दिक्कत नही है phone Update करने का प्रक्रिया लगभग सभी का एक जैसा ही होता है।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाना है।
स्टेप 2. फिर आपको Software update पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अगर आपके फोन में कोई अपडेट आया होगा तो वहीं पर दिख जाएगा।
स्टेप 4. फिर उस Update को Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप 5. डाउनलोड होने के बाद आपको Install पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. System की Update Install होने के बाद आपका Phone Update हो जाएगा।
यदि आपके फोन में कोई नया अपडेट नहीं आया तो आपको version up to date लिखा हुआ दिखेगा।
Also Read – अपने फोन को Heat(गर्म) होने से कैसे बचाए?
Phone Update के फायदे ?
फोन अपडेट करने से कहीं फायदे होते हैं जैसे की
1. Phone Update करने से फोन में कुछ नए फीचर्स मिल जाते हैं।
2. फोन की परफॉर्मेंस अच्छी हो जाती है।
3. Phone Update करने से फोन की Security update हो जाती है जिससे आपके फोन का Data सुरक्षित हो जाता है।
4. Phone Update से फोन अच्छी तरह से वर्क करता है।
Also Read – फोन स्लो हो गया है, क्या करें? | अपने फोन को और फास्ट करें :
FAQ : about Phone Update :
Q1. क्या फोन अपडेट से फोन की सुरक्षा बढ़ती है?
Ans. जी हां Phone Update से फोन में आपका डाटा सुरक्षित रहता है।
Q2. फोन अपडेट करने से क्या होता है?
Ans. जब आप Phone Update कर देते हैं तो फोन की परफॉर्मेंस अच्छी हो जाती है और उसकी सिक्योरिटी भी अपडेट हो जाती है। दोनों नए फीचर्स आ जाते हैं।
Q3. Phone Update न करें तो क्या होगा?
Ans. यदि आप Phone Update नहीं करते हैं तो Update से मिलने वाले फीचर्स नही मिलेंगे और Security भी अच्छी नहीं रहेगी।
>यह आर्टिकल भी पढ़ें – 1000 रोज कैसे कमाए? जानें हिंदी में :
निष्कर्ष :
आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Phone Update कैसे करे? और Phone Update क्या है? आदि इसी के साथ इसमें हमने आपको यह भी बताया है कि Phone Update के क्या क्या फायदे हैं? और फोन अपडेट कैसे किया जाता है। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर आप Phone Update कैसे करे? से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read – Smart Watch को मोबाईल फोन से कैसे Connect करें ?