ऑनलाइन काम करके घर बैठे  पैसा कैसे कमाया जाए? (How to earn money from online work)?

जैसा की हम लोग आज के इस इंटरनेट (Internet) के  युग में देख पा रहे हैं कि बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन वर्क (online Work) से पैसे कमाने के तरीके उपलब्ध हो चुके  हैं जिससे की आप आसानी से घर बैठे ही  ऑनलाइन (online) काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसा कैसे कमाया जाए? (How to earn money from online work)?

लेकिन आज भी लोगों को जानकारी ना मिल पाने के कारण वह इस काम को आसानी से नहीं कर पा रहे हैं।

      लोगो के  मन में कई सारे सवाल आते रहते हैं जैसे कि-

1   कम पैसों में ही शुरुआत करके पैसा कैसे कमाए?

2  गूगल के जरिए पैसे कैसे कमाए?

3 मोबाइल से ही काम करके पैसे कैसे कमाए?

4 मोबाइल से ही पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या हैं?

5 घर बैठे ही  मोबाइल  या  लैपटॉप के जरिए पैसे कैसे कमाए?

6  इंटरनेट (Internet) से पैसे कैसे कमाए?

7 ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है?,ब्लॉगिंग (Blogging)  कैसे की जाती है?

8 ऑनलाइन (online) पैसे कैसे कमाए?

9Youtube (यूट्यूब) से पैसे कैसे कमाए?

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – पैसा कमाने वाला गेम:

आइए जानते हैं ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब और ऑनलाइन (Online) काम करने के तरीके:

इंटरनेट (Internet) के इस युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हो चुके हैं जिससे कि आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए और एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए जिस   पर कि आप आसानी से काम कर सकते हैं।

ऑनलाइन काम शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप बिना पैसे लगाए ही अपना काम शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास इंटरनेट (Internet) उपलब्ध होना चाहिए।

    अब हम उन  ऑनलाइन (Online) काम करने के तरीकों को जानेंगे जिनसे की अच्छा पैसा कमाया जा सकता है:

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – Zupee App Se Paise Kaise Kamaye जानें हिंदी में:

1. Youtube (यूट्यूब) से पैसे कमाने के तरीके:

                                                                आजकल लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि Youtube यूट्यूब पर काम करके पैसे कैसे कमाए? 

       Youtube (यूट्यूब) पर भी काम करने के कई सारे तरीके हैं जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे की

 ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस (Online teaching classes) इसमें भी कई सारी कैटेगरी आती हैं पहली  कैटेगरी होगी सब्जेक्ट(subject) की कोचिंग क्लासेस यदि आपको कोई भी सब्जेक्ट(subject) अच्छे से आता है तो आप उसकी क्लासेस(classes) Youtube (यूट्यूब) पर प्रोवाइड करा सकते हैं।

     दूसरा तरीका है की आप  कंपीटीटिव एग्जाम (competitive exam) की भी क्लासेस(classes) Youtube (यूट्यूब) पर प्रोवाइड करा सकते हैं। जिससे आप  अच्छी अर्निंग (earning) कर सकते हैं।

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – पैसा कमाने वाला ऐप 20+ apps जानें हिंदी में:

2.  Google (गूगल) के जरिए पैसे कमाने के तरीके:

आजकल लोगों के दिमाग में यह प्रश्न आता रहता है कि गूगल(google) के जरिए पैसा कैसे कमाया जाए?,

किन तरीकों से गूगल(google) से पैसा कमाया जाता है?

  गूगल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमें से एक है ब्लॉगिंग (Blogging):

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye जानें हिंदी में:

ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है?                                  

ब्लॉगिंग (Blogging)  कैसे की जाती है? 

ये कई सारे प्रश्न लोगों के मन में आते रहते हैं। तो जानते हैं ब्लॉगिंग (Blogging) में कैसे काम किया जाता है?

   जब भी किसी के दिमाग में कोई प्रश्न आता है तो वह गूगल(google) पर जाकर सर्च करता है लेकिन गूगल इन प्रश्नों के जवाब नहीं देता वह तो एक प्लेटफार्म है इन प्रश्नों के जवाब ब्लॉगर्स (Bloggers)  अपनी अपनी वेबसाइट(Website) पर लिखते हैं और गूगल इन्हीं वेबसाइट को पहले दिखाता है।

        ब्लॉगिंग (Blogging) में सबसे पहले आप अपनी एक वेबसाइट(Website) बना लेते हैं और फिर जो भी नॉलेज(knowledge) आपके पास इकट्ठा होता है जैसे_

        . Health knowledge

        . Technical knowledge

        . Motivational knowledge

        . Traveling knowledge 

        . Current affairs

        . Cooking knowledge

आप उसे अपनी  वेबसाइट(Website) के जरिए  दुनिया के साथ शेयर करके अच्छ खासा  पैसा कमा सकते हैं।

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – WinZo App Se Paise Kaise Kamaye जानें हिंदी में:

3.   सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर (Social Media Influencer):

 आप भी आसानी से एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन सकते हैं। 

   आप दिन में अपना मोबाइल फोन यूज करते हैं और जो वीडियो और फोटो आपको बहुत ही अच्छी लगती हैं आप उन्हें लाइक करते हैं वही आपका सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहलाता है।

   आपके पास जो भी टैलेंट है आप उसे सोशल मीडिया पर  Youtube (यूट्यूब) ,Facebook (फेसबुक),Instagram (इंस्टाग्राम), Twitter (ट्विटर) के जरिए शेयर कर सकते हैं इससे आप भी आसानी से एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन सकते हैं इससे भी आपकी एक अच्छी  अर्निंग (earning) हो जाएगी।

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – Paytm First Game Ludo Se Paise Kamaye जानें हिंदी में:

4. Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग):

इस इंटरनेट की दुनिया में एफिलिएट मार्केटिंग भी पैसा कमाने का अच्छा और आसान तरीका बन चुका है कई सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है?

आइए जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

    एफिलिएट मार्केटिंग मार्केटिंग पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका  है जब भी आपके सोशल मीडिया पर बहुत अच्छे फॉलोअर्स (Followers) हो तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग जरूर करना चाहिए। इसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहता है कि आपको जो भी प्रोडक्ट खरीदना है आप मेरी लिंक(Link) से जाकर खरीद सकते हैं  वहां पर आपको पैसा उतना ही पड़ता है लेकिन इससे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को बहुत ही फायदा हो जाता है। इस प्रकार एफिलिएट मार्केटिंग से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बहुत ही अच्छी कमाई कर लेते हैं।

    . Amazon

    . Flipkart

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – Rummy Se Paise Kaise Kamaye जानें हिंदी में:

5.  Freelancing (फ्रीलांसिंग):

                                              फ्रीलांसिंग(Freelancing) आज के युग में पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका बन चुका है  फ्रीलांसिंग के जरिए आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं और फ्रीलैंसिंग में आप कहीं से भी कभी भी काम कर सकते हैं।

फ्रीलैंसिंग में  आप अपने नॉलेज के हिसाब से जो भी काम कर सकते हैं वह काम आपको आसानी से मिल जाता है और उस काम को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं जैसे_

         . Coding work

         . Web devloping

         . Designing

         . Editing

         . Translate and Writing

 Freelancing (फ्रीलांसिंग)  में आप जिस काम को अच्छी तरह से कर सकते हैं उसे करके आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

इसी प्रकार आप इन तरीकों से ऑनलाइन (Online) घर बैठे काम करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा इसे जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *