Phone Battery Backup : फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके | फोन में इन तरीकों से बैटरी चलेगी ज्यादा :

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं मोबाइल फोन के बैटरी बैकअप के बारे में की मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए ? , बैटरी को 48 घण्टे कैसे चलाएं ? , बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण? , मोबाइल की खराब बैटरी को ठीक कैसे करें? या किन तरीकों से फोन का बैटरी बैकअप बढ़ाया जा सकता है?

यह भी पढ़ें :

स्मार्ट वॉच क्या है ? ( What is Smart Watch ? )

मोबाइल का बैटरी बैकअप Phone Battery Backup कैसे बढ़ाए ?

दोस्तों जैसे-जैसे हमारा मोबाइल फोन पुराना होता जाता है तो उसका बैटरी बैकअप काम होता जाता है और एक समय पर बैटरी बैकअप की समस्या आने लगती है तब हम सोचते हैं कि मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? या यह किन तरीकों को अपनाकर फोन का बैटरी बैकअप बढ़ाया जा सकता है।

तो आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि आप किन तरीकों से अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं दोस्तों फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए कुछ तरीके होते हैं उन तरीकों को अपनाकर आप फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके :

दोस्तों जब हमारा मोबाइल फोन पुराना हो जाता है तो उसे फोन में सबसे बड़ी समस्या यही आता है कि उसका बैटरी बैकअप Phone Battery Backup कम हो जाता है और एक बार चार्ज करने पर फोन में ज्यादा देर तक बैटरी नहीं चलती है तो अगर आप सोच रहे हैं कि मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं तो इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिन तरीकों को अपनाकर अपने मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं तो आईए जानते हैं ये तरीके कौन-कौन से हैं 

Phone Battery Backup : फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके | फोन में इन तरीकों से बैटरी चलेगी ज्यादा

1. मोबाइल की Screen Brightness को कम करे और Auto Brightness को बंद रखें :

ज्यादातर लोग अंजाने में मोबाइल की स्क्रीन  Brightness को जरूरत से ज्यादा रखते हैं। जिसके कारण मोबाइल में ज्यादा बैटरी खर्च होती है आपको फोन में अच्छा बैटरी बैकअप ( Phone Battery Backup ) पाने के लिए स्क्रीन  Brightness को जरूरत से ज्यादा नहीं रखना चाहिए जिससे की आपके फोन का बैटरी बैकअप बढ़ जाएगा।

Auto Brightness :  फोन में Auto Brightness को ऑन रखने पर फोन की स्क्रीन Brightness अपने आप काम या ज्यादा होती रहती है जिससे ज्यादा बैटरी खर्च होती है इसीलिए अच्छा बैटरी बैकअप Phone Battery Backup पाने के लिए आपको  Auto Brightness को बंद रखना चाहिए।

यह भी पढें :

Best Headphones under ₹1000 | ₹1000 के अंदर बेस्ट हेडफोन – जानें हिंदी में

2. Bluetooth और Location (GPS) को बंद रखें :

दोस्तों हम लोग मोबाइल फोन में ब्लूटूथ के जरिए एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फाइल शेयर कर सकते हैं और Bluetooth का इस्तेमाल ब्लूटूथ speaker या इयरफोन आदि को फोन से कनेक्ट करने के लिए करते हैं लेकिन हम लोग Bluetooth को ऑन करने के बाद ऑफ करना भूल जाते हैं 

और ऐसे ही हम लोग Loction को ऑन करने के बाद ऑफ करना भूल जाते हैं। लेकिन फोन में बैटरी बैकअप Phone Battery Backup बढ़ाने के लिए आपको ध्यान देकर Bluetooth और Location को बंद रखना चाहिए।

Also Read – नया फोन खरीदने से पहले किन बातों को ध्यान मे रखें ?

3. Mobile Data , Wifi और Hotspot को हमेशा ऑन न रखें :

अगर आपके मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप कम है और आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको जरूरत के अनुसार ही

Mobile Data , Wifi और Hotspot को ऑन रखना चाहिए अगर  आवश्यकता ना हो तो आपको Mobile Data , Wifi और Hotspot को ऑफ रखना चाहिए 

क्योंकि ये चीजें हमेशा ऑन रहने से आपके फोन की बैटरी Phone Battery Backup धीरे धीरे खर्च होती रहती है।

Also Read – अपने फोन को हैंग होने से कैसे बचाए?

4. फोन में Live Wallpaper का उपयोग नहीं करना चाहिए :

दोस्तों लोग अपने मोबाइल फोन को दिखाने में आकर्षक बनाने के लिए Live Wallpapers का इस्तेमाल करते हैं लाइव वॉलपेपर में Wallpaper एक Video की तरह चलता हुआ दिखाई देता है। 

आप जब भी अपने मोबाइल फोन को ऑन करेंगे और यदि उसमें लाइव वॉलपेपर लगा तो आपको वॉलपेपर Video की तरह चलता हुआ दिखाई देता है यह दिखने में तो अच्छा लगता है लेकिन इससे फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होती है इसलिए आपको अच्छा बैटरी बैकअप Phone Battery Backup पाने के लिए Live Wallpapers का उपयोग नहीं करना चाहिए।

Also Read – अपने Phone को कैसे अपडेट करें ?

5. Battery Saver Mode को ऑन (On) करें :

दोस्तों प्रत्येक मोबाइल फोन में Battery Saver Mode का ऑप्शन होता है लेकिन इसे अलग-अलग फोन में अलग-अलग नाम से जानते हैं जैसे की Power Saving , Low Power, Power saver , Battery Saving Mode आदि नामों से जानते हैं। 

जब आपके फोन में बैटरी 20% से कम हो जाए तो आपको Battery Saver Mode को ऑन(On) कर लेना चाहिए।

Power Saving Mode ऑन करने पर आपके फोन में System Apps की Activity बंद हो जाती है और इसी के साथ High Power Consumption के फीचर्स भी ऑफ हो जाते हैं। जिससे कि फोन का बैटरी बैकअप Phone Battery Backup बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें :

Best Smart Watch Under 2000 in India (बेस्ट स्मार्ट वॉच अंडर 2000 इन इंडिया)

Best Smart Watch for men (स्मार्ट वॉच फॉर मेन): | अपने लिए एक बेहतर स्मार्ट वॉच खरीदें

6. फोन में अच्छे बैटरी बैकअप के लिए Dark Mode एनेबल रखें :

दोस्तों यदि आप रात में या किसी अंधेरे वाली जगह पर अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोन के बैटरी बैकअप Phone Battery Backup को बढ़ाने के लिए आपको Dark Mode को एनेबल के लेना चाहिए।

Dark Mode को एनेबल करने से आपका फोन की Display ब्लैक हो जाती है और इससे आपका फोन का बैटरी बैकअप बढ़ता है।

Also Read – अपने फोन को Heat(गर्म) होने से कैसे बचाए?

7. फोन में Ring और Notification Vibration को बंद रखें :

दोस्तों मोबाइल फोन में Vibration का फीचर दिया जाता है और Vibration के ऑन होने पर जब भी हमारे मोबाइल फोन में कोई कॉल या कोई नोटिफिकेशन आता है तो हमारा फोन वाइब्रेट करने लगता है या फीचर इसलिए दिया जाता है ताकि हम जब किसी शोरगुल वाली जगह पर हों तो हमे आने वाली Calls, Notification का पता चल सके। 

मोबाइल फोन में वाइब्रेट करने के लिए एक छोटा सा मोटर लगा होता है और जब भी मोबाइल फोन में कॉल या मैसेज आते हैं तो वह मोटर चला है और फोन वाइब्रेट होता है जिसके कारण बैटरी ज्यादा खर्च होती है इसीलिए हमें अच्छा बैटरी बैकअप Phone Battery Backup पाने के लिए जब जरूरत ना हो तो 

Ring और Notification Vibration को बंद रखना चाहिए।

Also Read – फोन स्लो हो गया है, क्या करें? | अपने फोन को और फास्ट करें :

8. फोन के स्क्रीन Time Out को कम करें :

दोस्तों फोन में स्क्रीन Time Out को हमें काम करके रखना चाहिए जिससे कि जब हम अपने फोन पर कोई Activity ना कर रहे हों तो फोन की स्क्रीन स्वतः ही बंद हो जाए। क्योंकि फोन की स्क्रीन ज्यादा देर तक ऑन रहने से ज्यादा बैटरी खर्च होती है। इसीलिए स्क्रीन Time Out को कम रखना चाहिए।

निष्कर्ष : मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं:

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोगों ने मोबाइल का बैटरी बैकअप Phone Battery Backup कैसे बढ़ाएं और फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जिसमें हम लोगों ने कई ऐसे तरीकों के बारे में डिटेल से जानकारी प्राप्त की है जिससे कि फोन का बैटरी बैकअप बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें :

स्मार्ट वॉच क्या है ? ( What is Smart Watch ? )

मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? Mobile Ki Speed Kaise Badhaye | फोन की स्पीड बढ़ाने के कुछ आसान तरीके 

1 thought on “Phone Battery Backup : फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके | फोन में इन तरीकों से बैटरी चलेगी ज्यादा :”

  1. Pingback: बैटरी लाइफ बढ़ाने के टिप्स | Battery Backup बढ़ाए : - TechAbhijeet.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *