यदि आप एक jio उपभोक्ता है तो आपको अपने जियो मोबाइल नंबर पर बिल्कुल फ्री में Caller Tune को सेट करने का अवसर मिलता है। Jio Caller Tune कैसे सेट करें? यदि आप भी अपने jio फोन नंबर पर फ्री में Jio Caller Tune set करना चाहते हैं और आपका सवाल है कि Jio Caller Tune कैसे सेट करें? तो इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं जिससे कि आप कुछ मिनट में ही अपने मोबाइल नंबर पर Jio में Caller Tune सेट कर पाएंगे।
यदि आपने अपने फोन नंबर पर कोई अनलिमिटेड पैक एक्टिव कर रखा है तो आपको Jio SIM की तरफ से फ्री का कॉलर ट्यून भी मिल जाता है और इसमें हेलो ट्यून सेट करने के लिए पैसे लगाने पड़ते हैं जिस वजह से काफी सारे लोग इसे सेट नहीं करते हैं। लेकिन अब यह फ्री में हो रहा है तो सभी लोग इसे सेट करना चाहते हैं। अब हम आपको बताएंगे की आप जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें जिसको पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने पसंद की जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
Jio में जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?
इसमें हम आपको दो तरीके बताने वाले हैं जिसे आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं इनमें से पहले तरीका Jio Music App का बताएंगे और दूसरा तरीका है मैसेज का। तो हम आपको ये दो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप Jio में Caller Tune या Hello Tune set कर सकते हैं।
1. Jio Music App से Jio Caller Tune कैसे सेट करें?
आपको Jio Music App से Jio Caller Tune सेट करने के लिए Jio Music App को डाउनलोड करना पड़ेगा। यदि आपको Jio Music App इंस्टॉल करना नही आता है तो आपके पास My Jio App तो होगा ही आप My Jio App की सहायता से आसानी से Jio Music App डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के बाद आपको Jio Music App को ओपन कर लेना है। इसमें एक जरूरी बात आपको बता दें कि Jio में Caller Tune के लिए प्रत्येक गाना उपलब्ध नहीं होता लेकिन इसमें आपको हाल ही में आए गाने मिल जाएंगे तो आप जिस भी Song को Caller Tune पर सेट करना चाहते हैं उसे आप सर्च बॉक्स में सर्च कर सकते हैं सर्च करने के बाद आपको उस गाने पर क्लिक करना है आपके द्वारा सेलेक्ट किए हुए गाने पर अगर Set as Jio Tune का ऑप्शन मिल जाता है तो फिर आप Jio SIM में उस गाने को Caller Tune पर set कर सकते हैं।
यदि गाने पर क्लिक करने के बाद Set as Jio Tune का ऑप्शन नहीं मिलता है तो इसका मतलब यह है कि वह गाना Jio SIM कॉलर ट्यून के लिए उपलब्ध नहीं है।
Jio में Caller Tune सेट करने के लिए जैसे ही आप गाने पर क्लिक करके Set as Jio Tune पर क्लिक करते हैं तो कुछ देर बाद ही आपका गाना कॉलर ट्यून पर सेट हो जाएगा सेट हो जाने के बाद आपके पास एक मैसेज और ईमेल आएगा जिसमें यह लिखा होता है कि आपने सफलतापूर्वक कॉलर ट्यून के लिए गाना सेट कर लिया है।
2. मैसेज करके Jio में जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?
मैसेज के जरिए Jio Caller Tune set करने के लिए आपको सबसे पहले आपको फोन में मैसेज बॉक्स में जाना है वहां पर आपको मैसेज बॉक्स में JT टाइप करके 56789 इस नंबर पर मैसेज या SMS सेंड कर देना है इसके बाद आप अपनी पसंद का गाना सेलेक्ट कर सकते हैं और उसका रिप्लाई कर देना है तो इस तरीके से भी आप अपने जिओ सिम के द्वारा 56789 पर मैसेज करके अपने jio फोन नंबर पर caller tune set कर सकते हैं।
यदि आप अपने मोबाइल में किसी दूसरे का कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो उस नंबर पर घंटी यानी रिंग जाते समय आपको (स्टार) का बटन दबा देना है इतना करने से उस नंबर का कॉलर ट्यून आपके jio नंबर पर Active हो जाएगा।
Jio नंबर पर Caller Tune कैसे बदलें?
तो हम कह सकते हैं कि अब आप जान गए हैं कि Jio Caller Tune कैसे set करें । और इससे जुड़ा यदि आपका यह सवाल है कि Jio सिम पर कॉलर ट्यून कब तक एक्टिव रहेगा? तो इसका जवाब है की आपके Jio नंबर पर एक महीने तक Caller Tune चालू रहेगा।
यदि आप एक महीने के अंदर ही अपने jio नंबर पर एक्टिव Caller Tune को बदलना चाहते हैं और आपका सवाल है की Jio नंबर पर Caller Tune कैसे बदलें? तो आप एक महीने के अंदर Jio नंबर पर Caller Tune बदल भी सकते हैं। इस प्रकार आप फ्री में Jio नंबर पर Caller Tune का आनंद उठा सकते हैं।
निष्कर्ष : Jio Caller Tune कैसे सेट करें?
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Jio Caller Tune कैसे सेट करें? इस बारे में बताया है जिसमें हमने आपको दो तरीकों से Jio में Caller Tune set करना बताया है। और Jio नंबर पर Caller Tune कैसे बदलें? इस बारे में भी बताया है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? ये जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
YouTube Downloader | फोन में आसानी से यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें?
Noise स्मार्ट वॉच कैसे कनेक्ट करे? | स्मार्ट वॉच कनेक्ट करना सीखें :