How to Remove Jio Caller Tune  | जियो कॉलर ट्यून हटाना सीखें : 

यदि आपके मोबाइल नंबर पर jio caller tune लगी और आप उसे हटाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। 

अगर आपका सवाल है कि how to remove jio caller tune तो अब हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने जियो मोबाइल नंबर से जिओ कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसके बारे में।

How to remove Jio caller tune? दोस्तों कभी-कभी हमारे फोन नंबर पर गलती से कॉलर ट्यून लग जाती है और हम कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल नंबर पर लागू रखना नहीं चाहते हैं। और लोगों का इससे जुड़ा ज्यादातर यह सवाल रहता है की jio caller tune कैसे हटाएं? तो इसीलिए हम आपको कॉलर ट्यून को कैसे हटाया जाए इस बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने नंबर पर से jio caller tune remove कर सकते हैं।

How-to-Remove-Jio-Caller-Tune-Jio-कॉलर-ट्यून-हटाना-सीखें

अपने jio नंबर से कॉलर ट्यून कैसे हटाए? 

कभी-कभी आपके नंबर पर गलती से या ऐसी कॉलर ट्यून लग जाती है जो आपको पसंद नहीं होती और आप उसे हटाना चाहते हैं। यदि आपको जिओ नंबर से कॉलर ट्यून कैसे हटाए यह आपको नहीं पता है तो इसमें हम आपको तीन आसान तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप आसानी से अपने नंबर से caller tune को हटा सकते हैं।

1. My jio ऐप के जरिए कॉलर ट्यून कैसे हटाए?

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में My Jio App को ओपन करें।

स्टेप 2. फिर मेनू में जाकर Jio Tunes के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. क्लिक करते ही आप My Subscription के पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 4. इसमें आपको नीचे Deactivate Jio Tune का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 5. इसके बाद अगर आप Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो आपके नंबर से Jio caller Tune हट जाएगी।

2. SMS के जरिए जियो कॉलर ट्यून कैसे हटाए?

आप SMS के जरिए भी Jio caller Tune को हटा सकते हैं। how to remove jio caller tune SMS के द्वारा हटाए jio caller tune.

स्टेप 1. SMS के जरिए भी Jio caller Tune को हटाना बहुत ही आसान है।

स्टेप 2. इसमें आपको Stop लिखकर 56789 नंबर पर एक SMS भेजना है।

स्टेप 3. इसमें आपको jio tunes सब्सक्रिप्शन को बंद करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

स्टेप 4. कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट होने के बाद आपको जिओ नंबर पर एक कन्फर्मेशन का टेक्स्ट मैसेज मिल जाएगा।

3. IVR के जरिए जियो कॉलर ट्यून कैसे हटाए?

how to remove jio caller tune? SMS और My Jio App के अलावा भी आप IVR सर्विस  के द्वारा भी आसानी से jio caller tune को अपने नंबर से हटा सकते हैं।

स्टेप 1. इसमें आपको अपने जिओ नंबर से 155223 को डायल करना है।

स्टेप 2. फिर इसमें बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 3. jio caller tune remove होने के बाद आपको आपके जिओ नंबर पर एक कंफर्मेशन टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

निष्कर्ष : how to remove jio caller tune

दोस्तों कभी-कभी आपका फोन नंबर पर गलती से या ऐसी कॉलर ट्यून लग जाती है जो आपको पसंद नहीं होती और आप उसे हटाना चाहते हैं लेकिन यदि आपको कॉलर ट्यून हटाना नहीं आता है और आपका सवाल है की how to remove jio caller tune? यानी अपने नंबर से जिओ कॉलर ट्यून को कैसे हटाए?  

how to remove jio caller tune? में हमने आपको तीन सबसे आसान तरीके बताएं हैं जिसमे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप आसानी से अपने जियो नंबर से jio caller tune को हटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? फ्री में | Jio Caller Tune Set करना सीखें :

Noise स्मार्ट वॉच कैसे कनेक्ट करे? | स्मार्ट वॉच कनेक्ट करना सीखें : 

Phone Battery Backup : फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके | फोन में इन तरीकों से बैटरी चलेगी ज्यादा :

मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? Mobile Ki Speed Kaise Badhaye | फोन की स्पीड बढ़ाने के कुछ आसान तरीके :

स्मार्ट वॉच क्या है ? ( What is Smart Watch ? )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *