दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको App Lock क्या है? और App Lock का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इस बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे की आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में किसी भी ऐप जिसे आप लॉक करके रखना चाहते हैं उसे लॉक कर सकते हैं।
आजकल हमारी पर्सनल जानकारी फोन में ही होती है, ऐसे में App Lock क्या है और App लॉक कैसे करें जैसे सवाल बेहद ज़रूरी हो जाते हैं। App Lock एक ऐसा फीचर या ऐप होता है जो आपके मोबाइल ऐप्स को पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट से लॉक करता है ताकि कोई और आपकी चैट्स, फोटो या पर्सनल डेटा न देख सके। अगर आप सोच रहे हैं कि App लॉक हिंदी में कैसे करें, तो आपको जानकर खुशी होगी कि अब ज़्यादातर फोन में इन-बिल्ट ऐप लॉक सिस्टम होता है या फिर आप प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
App Lock क्या है?
आप App Lock के जरिए अपने मोबाइल फोन की किसी भी एप्लीकेशन को ब्लॉक करके रख सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और जब आप एक स्मार्टफोन खरीदने हैं तो उसमें कुछ एप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल होती है और बाद में आप अपनी जरूरत के हिसाब से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं।
अगर आप अपने मोबाइल फोन में किसी एप्लीकेशन पर App Lock लगा कर रखना चाहते हैं क्योंकि फोन में सभी की अपनी अपनी प्राइवेसी होती है। आप जिस ऐप की इनफार्मेशन को फोन में लोगों से छुपा कर रखना चाहते हैं तो आप उसे एप्लीकेशन पर App Lock लगा सकते हैं जिससे की आपके अलावा उस ऐप को कोई और नहीं ओपन कर पाएगा। इस प्रकार App Lock एक एप्लीकेशन की दूसरे लोगों से सुरक्षा का काम करता है।

App Lock कैसे यूज़ करते हैं?
अगर आपका सवाल है कि App Lock के जरिए लॉक कैसे लगाए? या फिर App Lock Download कैसे करें? तो अब हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
दोस्तों आप App Lock को आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। और App Lock के जरिए आप फोन में किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं।
App Lock कैसे लगाए? इसके लिए आपको ऐप लॉक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको ऐप लॉक एप्लीकेशन को ओपन करना है।
स्टेप 2. ओपन करने के बाद आपके सामने पैटर्न ड्रॉ का ऑप्शन आ जाएगा।
स्टेप 3. इसमें आप अपने हिसाब से पैटर्न ड्रा कर सकते हैं।
स्टेप 4. एक बार पैटर्न ड्रा करने के बाद आपको दोबारा इस पैटर्न को ड्रॉ करके कंफर्म कर लेना है।
स्टेप 5. इसके बाद आपको AGREE AND START पर क्लिक करना है।
इतना करने के बाद ऐप लॉक में आपका पैटर्न सेव हो जाएगा पैटर्न सेव होने के बाद आपको दो ऑप्शन Privacy और Protect दिखेंगे। अब इन ऑप्शन के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
Privacy :
Privacy पहले ऑप्शन में आपका फोन की सारी एप्लीकेशन दिख जाएंगी । और दिख रही सभी एप्लीकेशन के साइड में Lock का ऑप्शन भी दिखेगा। इसके बाद आप अपने फोन में जिस भी एप्लीकेशन को लॉक करना चाहते हैं तो उसे एप्लीकेशन के साइड में दिख रहे लॉक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद मांगी जाने वाली परमिशन को Allow करके Permit पर क्लिक करते ही परमिशन Allow करने के बाद App जिसे आपने सेट किया है वो लॉक हो जाएगा।
एप्लीकेशन लॉक होने के बाद आपके अलावा और कोई उस एप्लीकेशन को बिना पैटर्न बताए ओपन नहीं कर पाएगा। इस तरह से आप App Lock से फोन की किसी भी एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं।
Protect :
इसमें आपको तीन ऑप्शन मिल जाते हैं।
1. Security : इस ऑप्शन पर आपको अनलॉक सेटिंग, सिक्योरिटी सेटिंग, फिंगरप्रिंट लॉक आदि ऑप्शन मिल जाते हैं इसमें आप पैटर्न लॉक को चेंज कर सकते हैं और हटा भी सकते हैं।
2. General : इसमें आप पावर सेविंग मोड ऑन कर सकते हैं और एडवांस्ड प्रोटेक्शन भी कर सकते हैं।
3. Magic : इस ऑप्शन से आप एनीमेशन को चेंज कर सकते हैं।
एप्लीकेशन Lock को कैसे हटाए?
यदि आपने अपने फोन में किसी एप्लीकेशन पर लॉक लगा दिया है। तो आपकी मर्जी के बिना दूसरा कोई उसे एप्लीकेशन को ओपन नहीं कर पाएगा।
लेकिन यदि आप एप्लीकेशन से Lock को हटाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपने जिस एप्लीकेशन पर लॉक लगाया है उसके साइड में Lock का ऑप्शन दिखता है जिस पर क्लिक करके आप उसे एप्लीकेशन से Lock को हटा सकते हैं।
निष्कर्ष : App Lock क्या है? | App लॉक कैसे करें? जानें हिंदी में
इस पोस्ट में हमने आपको App Lock के बारे में जानकारी प्रदान की है जिसमें बताया है की App Lock क्या है?, App Lock कैसे लगाए? और एप्लीकेशन Lock को कैसे हटाए? आदि। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर App Lock से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? फ्री में | Jio Caller Tune Set करना सीखें :
How to Remove Jio Caller Tune | जियो कॉलर ट्यून हटाना सीखें :
Noise स्मार्ट वॉच कैसे कनेक्ट करे? | स्मार्ट वॉच कनेक्ट करना सीखें :
Picasso App क्या है ? | पिकासो ऐप डाउनलोड कैसे करें? जानें हिंदी में :