दोस्तों जब लोग नया-नया लैपटॉप लेते हैं या पहली बार लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और उनको किसी डॉक्यूमेंट या किसी भी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना होता है और आपको नहीं पता है कि लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं ? तो इस पोस्ट में हम आपको इसके कई तरीके बताने वाले हैं।

Laptop Me Screenshot Kaise Lete hain ? यह सवाल ज्यादातर उन लोगों का रहता है जो लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर रहे होते या उनको नहीं पता होता है कि लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जा सकता है?
यदि आपको भी नहीं पता है कि लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है तो अब हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे। यदि आप विंडो 10 या 11 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब हम आपको 1 सेकंड में स्क्रीनशॉट लेने के तरीके बताएंगे।
Also Read – बिना पासवर्ड के वाईफाई कनेक्ट करें कैसे?
. Laptop Me Screenshot Kaise Lete hain ? | लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं ?
. पहला तरीका ( Print Screen Button) :
अगर आपको लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता तो इसके लिए आप देख सकते हैं कि कीबोर्ड पर टॉप keys में एक बटन होता है जिसे Print Screen Button कहते हैं आप इस बटन को प्रेस करके किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
. दूसरा तरीका (Windows Key + Print Screen Button) :
यदि आप लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं या सो रहे हैं तो आपके लिए यह तरीका काफी आसान हो सकता है इसमें बस आपको Windows Key + Print Screen Button प्रेस करना रहता है इतना करते ही आपका स्क्रीनशॉट कंप्लीट हो जाएगा।
. तीसरा तरीका (Press Windows + G ) :
यदि आपको नहीं आता की लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं तो इसके लिए आपको Press Windows + G इन बटन को प्रेस करना है इतना करते ही एक टॉप मेनू खुलेगा और पहला तरीका उसमे कैमरा आईकॉन का होगा जिस पर क्लिक करते ही आपका ऑटोमेटेकली स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा और वो स्वतः ही से हो जाएगा।
Also Read – अपने Laptop का battery Back Up कैसे बढ़ाएं ?
. चौथा तरीका (Alt + Print Screen) :
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह तरीका भी बेस्ट साबित हो सकता है इस तरीके से स्क्रीनशॉट लेने के लिए बस आपको Alt + PrtScn प्रेस करना है और आपका स्क्रीनशॉट कंप्लीट हो जाएगा।
. पांचवा तरीका (Snip & Sketch tool) :
Laptop Me Screenshot Kaise Lete hain ? इसके लिए आप यह तरीका भी अपना सकते हैं यह तरीका विंडो 10 के लिए काम करता है इसे Access करने के लिए आपको Windows Key + Shift + S इंटर के कांबिनेशन को प्रेस करना जिससे एक महीने ओपन होगा जिसमें आप कई तरीकों से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। जैसे कि रैक्टेंगुलर, फ्री फॉर्म विंडो तथा फुल स्क्रीन आदि।
. निष्कर्ष : Laptop Me Screenshot Kaise Lete hain ?
यदि आपको लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता है तो इस आर्टिकल पोस्ट में आपको Laptop Me Screenshot Kaise Lete hain ? इसके 5 तरीके बताए गए हैं जिनमें से आप किसी भी तरीके से आसानी से लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
Pingback: लैपटॉप को प्रिंटर से कैसे जोड़ें? - TechAbhijeet.com
Pingback: Hp Laptop KO Mobile Se Kaise Connect Kare ? - TechAbhijeet.com