अगर आपका सवाल है की और आप जानना चाहते हैं की Aadhaar bank account se link hai ya nahi kaise pata kare? तो इस पोस्टर हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। जिससे की आप आसानी से बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नही कैसे पता कर सकें।
आज के समय में आप जानते ही हैं की आपकी पहचान के तौर पर आधार कितना जरूरी हो चुका है लगभग सभी जगह जहां आप कुछ लिखा पढ़ी का काम कराते हैं तो सबसे पहले आपको अपना aadhar card ही पहचान के तौर पर दिखाना पड़ता है या उसकी फोटो कॉपी सबमिट करनी पड़ती है।
अब आपके Aadhaar card का आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना भी बहुत आवश्यक हो चुका है। और बैंक अकाउंट से आधार का लिंक होना जरूरी भी है। जब आपका Aadhar card आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है तो आप कहीं भी किसी पेमेंट वाली दुकान पर अपने Aadhar card के जरिए ही पैसे भी निकाल सकते हैं। ऐसे में अगर आप कभी ऐसी जगह पर फस जाते हैं जहां आपके पास न एटीएम है और ना ही ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन है और आपको बैंक से पैसे निकालने हों तो यदि आपका आधार आपके अकाउंट से लिंक होगा तो आप अपने आधार से ही पैसे निकाल सकते हैं।
Aadhaar bank account se link hai ya nahi kaise pata kare? अगर आपको नही पता है की आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नही और आपका सवाल है की Aadhaar bank account se link hai ya nahi kaise pata kare? तो अब हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

#. बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नही कैसे पता करें?
यदि आप पता करना चाहते हैं कि आपका आधार बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नही और आपका सवाल भी यही है की Aadhaar bank account se link hai ya nahi kaise pata kare? तो ये पता करना काफी आसान है इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने मोबाईल फोन से बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नही पता कर सकते हैं।
स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने फोन में ब्राउज़र को ओपन करना है।
स्टेप 2: फिर आपको सर्च बार में Aadhaar Seeding लिखकर सर्च करना है।
स्टेप 3: जैसे ही आप ये सर्च करेंगे तो आपके सामने काफी सारी वेबसाइट आ जाएंगी।
स्टेप 4: उसके बाद आपको my aadhaar UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 5: वहां पर आपको Login का ऑप्शन मिल जाएगा जैसा की नीचे फोटो में दिख रहा है। आपको इस login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: उसके बाद आपको aadhaar card number फिल करके कैप्चा कोड फिल करना है और Send OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप 7: फिर आपके Aadhaar से लिंक फोन नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर लॉगिन कर लेना है।
स्टेप 8: लॉगिन करने के बाद आपको Bank Status के ऑप्शन पर जाना है वहां शो हो जाएगा की आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नही।
स्टेप 9: अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो आप यह भी देख सकते हैं की आधार आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है।
स्टेप 10: अगर आप चाहें तो उस पेज की PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से आप इन बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपने Aadhaar card seeding के बारे में पता कर सकते हैं और उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। की आपका Aadhaar card bank account se link hai ya nahi. और इसी के साथ यह भी बताया है की आप Aadhaar card seeding में बैंक अकाउंट से लिंक पेज की PDF कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
#. बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना क्यों जरूरी है?
अगर आपका सवाल है कि बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना क्यों जरूरी है? तो ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि अब अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं या आपको सरकार की तरफ से कुछ आर्थिक लाभ होना है तो ऐसे में अब कई जगहों पर आपकी बैंक की डिटेल न लेकर पैसे सीधे उसी खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं जिसमें आपका Aadhaar लिंक होता है। इसीलिए Aadhaar का आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है।
यदि आप एक student हैं और आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं उसमें आप छात्रवृत्ति यानी Scholarship के पात्र हैं। फिर तो आपको अपना Aadhaar card, अपने अपने Bank Account से लिंक कराना बहुत आवश्यक है क्योंकि अब आपकी छात्रवृत्ति में प्राप्त होने वाला पैसा सीधे उसी बैंक खाते में भेजा जाता है जिसमें आपका Aadhaar card लिंक होता है। इसीलिए आपको अपने बैंक अकाउंट से Aadhaar को लिंक कराना जरूरी हो गया है।
#. निष्कर्ष :
आज की इस पोस्ट में हमने आपको Aadhaar card को Check करने से जुड़ी जानकारी प्रदान की है जिसमें बताया है की आप कैसे पता कर सकते हैं कि Aadhaar bank account se link hai ya nahi kaise pata kare? यदि आप भी जानना चाहते हैं कि बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नही तो इसको कैसे पता करना है इसके लिए हमने आपको कुछ स्टेप्स जानकारी दी है जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नही।
अगर आप भी Aadhaar bank account link kaise check kare या bank account Aadhaar seeding status ऑनलाइन जानना चाहते हैं तो आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आजकल ज्यादा लोग Aadhaar bank link check online या Aadhaar se bank account kaise link hai ya nahi dekhe जैसे सवाल सर्च कर रहे हैं ताकि उन्हें कहीं जाने की जरूरत ना पड़े और घर बैठे मोबाइल से ही पता चल जाए कि उनका आधार बैंक खाते से लिंक है या नहीं।
इसके लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Aadhaar number डालकर OTP से लॉगिन करें और फिर Aadhaar bank link status आसानी से देख सकते हैं। इससे आप सरकारी योजनाओं, स्कॉलरशिप या सब्सिडी का सीधा लाभ भी पा सकेंगे क्योंकि अब आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ही पैसे आते हैं। इसलिए आप आज ही चेक करें कि आपका bank account Aadhaar se link hai ya nahi, ताकि कोई भी जरूरी पेमेंट रुकने ना पाए।
Pingback: फोन से पैन कार्ड कैसे बनाए ऑनलाइन How to make PAN card online | घर बैठे तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं? : - TechAbhijeet.com
Pingback: इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं ? | Instagram Account Kaise Banaye ? | 2 मिनट में बनाएं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट - TechAbhijeet.com