दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से हम आपको Pictory AI क्या है? और कैसे काम करता है? अगर आप Best AI Video Generator free की तलाश में हैं तो इस टूल पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। इस एआई टूल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आगे जरुर पढ़ें।

जैसा कि आप जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के आ जाने से टेक्निकल दुनिया में काफी बड़ा प्रभाव पड़ा है, यह इतना सुलभ है कि जिन कार्यों में पहले घंटे का समय लगता था वह अब बस कुछ मिनट या सेकंडों में पूरे हो जाते हैं जैसे की Content Writing, Photo Editing, Video Editing और AI Video Generator आदि।
>यह भी जानें : बेस्ट एआई वीडियो जेनरेटर टूल कौन कौन से हैं ? | TOP 5 AI Tool :
#. Pictory AI क्या है?
Pictory AI एक प्रकार का AI Video Generator सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से AI Video Generat कर सकते हैं।
Pictory AI काफी अच्छी क्वालिटी में वीडियो जनरेट करके देता है। इस सॉफ्टवेयर में आपको पहले आप जिस भी प्रकार का वीडियो बनाना चाहते हैं इसकी स्क्रिप्ट देनी होती है स्क्रिप्ट के हिसाब से ही Pictory AI सॉफ्टवेयर Video Generat कर देता है।
#. Pictory AI कैसे काम करता है?
जैसा कि अब तक आप जान चुके हैं कि Pictory AI एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसमें आप वीडियो की स्क्रिप्ट देकर AI Video Generat कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर इसी आधार पर काम करता है।
Pictory AI यह सॉफ्टवेयर आपको वीडियो कैसे बनाते हैं यह समझने के लिए कुछ फ्री ट्रायल प्रदान करता है जिसमें आप फ्री में वीडियो जनरेट कर करके देख सकते हैं।
यदि आपका सवाल है कि Pictory AI कैसे काम करता है? तो इसके लिए आप भी इसका इस्तेमाल करके देख सकते हैं। Pictory AI का यूजर इंटरफेस काफी आसान है जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
>यह भी जानें : Chat GPT (चैट जीपीटी) क्या है कैसे काम करता है?
#. Pictory AI से वीडियो कैसे बनाए ?
स्टेप 1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन करके Pictory.ai सर्च करना है।
स्टेप 2. इसके बाद इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 3. फिर आपको Pictory AI में अपनी ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन करना है।
स्टेप 4. Login करने के बाद इसमें आप अपने हिसाब से वीडियो की स्क्रिप्ट (Video Script) डाल सकते हैं।
स्टेप 5. Video Script डालने के बाद आपको नीचे दिख रहे जनरेट वीडियो पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. क्लिक करने के कुछ मिनट बाद ही आपको Video Script के अनुसार Pictory AI के जरिए बना हुआ वीडियो मिल जाएगा।
इस प्रकार आप इन बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करते हुए Pictory AI का इस्तेमाल करते हुए आसानी से Video Script के अनुसार Pictory AI के जरिए वीडियो बना सकते हैं। और इस प्रकार यह आपके लिए Best AI Video Generator free साबित हो सकता है।
>यह भी जानें : AI(एआई) क्या है?, एआई कैसे काम करता है?
#. Pictory AI की खास बातें :
इस Pictory AI सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना काफी आसान और मजेदार है। इसका इस्तेमाल करके आप इससे जुड़ी कई सारी चीज सीख भी जाते हैं। अब हम आपको Pictory AI कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
> यह एक एआई सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए आप वीडियो की स्क्रिप्ट देखकर वीडियो बना सकते हैं।
> Pictory AI में आपको वीडियो की अलग-अलग क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
> इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह है की इसमें Youtube, Instagram, Facebook आदि के लिए आप अलग अलग वीडियो बना सकते हैं।
> अगर आप Instagram सेलेक्ट करके Pictory AI से वीडियो बनाते हैं तो ये आपको शॉर्ट वीडियो बनाकर दे देगा।
#. निष्कर्ष : Best AI Video Generator free :
इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आपको Pictory AI से जुड़ी जानकारी प्रधान की गई है जिसमें बताया गया है कि Pictory AI क्या है? और कैसे काम करता है? और इसी के साथ Pictory AI कुछ खास बातें भी बताई गई है की कैसे ये आपके लिए Best AI Video Generator free बन सकता है। अगर आपको यहां आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो कमेंट में जरूर बताएं।