दोस्तों अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI (एआई) में इंटरेस्ट रखते हैं और इसका इस्तेमाल करके अनुभव लेना चाहते हैं की AI (एआई) कैसे काम करता है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको AI (एआई) से वीडियो कैसे बनाया जा सकता है इस बारे में बताने वाले हैं। AI से फोटो कैसे बनाएं ?
यह भी जानें : AI (एआई) क्या है?, एआई कैसे काम करता है?
जैसा कि आजकल आप देख पा रहे हैं कि AI (एआई) के आ जाने से टेक्नोलॉजी में कितनी तेजी से बदलाव आ रहे हैं कई सारे मुश्किल काम अब कुछ ही मिनटोऔर सेकेंडों में हो जा रहे हैं। जैसे की video editing, Photo Editing, Photo Creation, and Video Creation आदि।

. क्या आप AI Tool का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकते हैं?
क्या आप जानते हैं कि आज ऑनलाइन कुछ ऐसे एआई टूल्स मौजूद है जिनकी सहायता से आप आसानी से Ai Photo Creation, and AI Video Creation कर सकते हैं।
और लोग इस टेक्नोलॉजी को बड़े स्तर पर इस्तेमाल भी कर रहे हैं। लोग इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वीडियो जनरेट करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करके अच्छे खासे लाइक और सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर रहे हैं।
अगर आप भी AI Tool का इस्तेमाल करके Video Generat करना चाहते हैं और एक अच्छे बेस्ट एआई वीडियो जेनरेटर टूल की तलाश में है तो अब हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं की किन AI Tool का इस्तेमाल करके आप आसानी से AI Video Creation कर सकते हैं।
यह भी जानें : Chat GPT (चैट जीपीटी) क्या है कैसे काम करता है?
. बेस्ट एआई वीडियो जेनरेटर टूल कौन कौन से हैं ?
वैसे तो ऑनलाइन आपको बहुत सारे AI Tool मिल जाएंगे जिनके जरिए AI Video Creation किया जा सकता है। लेकिन हम आपको Best ai tool for video creation बताने जा रहे हैं।
1. Synthesia
2. Pictory
3. Colossyan
4. HeyGen
5. Elai
1. Synthesia AI Tool for video Creation :
अगर बात की जाए AI Tool for video Creation तो Synthesia के बेहतरीन सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए आप वीडियो की स्क्रिप्ट देकर एआई के द्वारा वीडियो जनरेट कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर में आप कस्टम अवधारों का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकते हैं।
अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी टॉपिक को लेकर जानकारी देना चाहते हैं। और आप यह भी सोच रहे हैं कि आपको ऑन कैमरा ना आना पड़े तो ऐसे वीडियो बनाने के लिए आप इस सॉफ्टवेयर Synthesia का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read – ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है?
. Synthesia AI Tool की खास बातें :
. इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल है जिससे की इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर पाए।
. इसमें आप video script देकर वीडियो बना सकते हैं।
. इसके अंदर आप अपने हिसाब से अवतार सेलेक्ट करके वीडियो बना सकते हैं।
. स्कूल की खास बातें हैं कि में आपको अलग-अलग Voice सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
. आप इस टूल में फ्री में एआई वीडियो क्रिएशन कर सकते हैं।
2. Pictory – AI Video Generator Tool :
अगर आप वीडियो स्क्रिप्ट देकर एक रियलिस्टिक वीडियो जनरेट करना चाहते हैं तो Pictory (AI Video Generator Tool) आपके लिए एक बेहतरीन एआई सॉफ्टवेयर साबित हो सकता है।
Pictory एआई टूल का यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको बस वीडियो की स्क्रिप्ट देना होता है उसके बाद यह टूल आपको उसी हिसाब से वीडियो जनरेट करके दे देता है।
इस AI Tool को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसमें अपने ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन करना होता है। उसके बाद ही आप अपने हिसाब से वीडियो स्क्रिप्ट डालकर एआई वीडियो जनरेट कर सकते हैं।

. AI Video Banane Wala App Download करें (Mobile से AI Video Kaise Banaye ?)
अगर आप मोबाइल से AI Video Banane Wala App सर्च कर रहे हैं तो आप Lumen5 App, Invideo AI App, या DeepBrain AI App डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स आपको स्क्रिप्ट से वीडियो, Text to Speech, और AI Avatar Video बनाने की सुविधा देते हैं। Mobile AI Video Creator Apps का इस्तेमाल करके आप चलते-फिरते भी वीडियो बना सकते हैं और सीधे Instagram Reels या Facebook Videos पर अपलोड कर सकते हैं।
. Pictory – AI Video Generator की खास बातें :
. यह टूल एक प्रकार का Free AI Video Generator Tool है लेकिन इसमें आप प्रीमियम वर्जन भी खरीद सकते हैं।
. इसमें वीडियो स्क्रिप्ट डालकर तुरंत वीडियो बना सकते हैं।
. इसमें आप एक लिमिट के हिसाब से ही फ्री वीडियो बना सकते हैं।
. पहले आपको इसमें अपने ईमेल एड्रेस के जरिए लॉगिन करना होता है।
. Pictory में वीडियो बनाने के लिए आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म चुन सकते हैं जैसे की YouTube, Instagram, Facebook आदि।
. AI से यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं? (AI Se YouTube Video Kaise Banaye ?)
अगर आप YouTube Channel चला रहे हैं और AI Se YouTube Video Banana चाहते हैं, तो आपको AI Video Maker Tools की जरूरत पड़ेगी। Elai.io और Colossyan Creator जैसे प्लेटफॉर्म से आप YouTube Shorts, Explainer Videos, और Product Review Videos आसानी से बना सकते हैं। आपको सिर्फ Video Script in Hindi या English देना होता है और AI खुद-ब-खुद Custom Avatar और Voice जोड़कर वीडियो बना देता है। इससे आप कम समय में ज्यादा कंटेंट बना सकते हैं और YouTube Monetization के लिए जल्दी पहुंच सकते हैं।
3. Colossyan – AI Video Generator Tool :
एआई वीडियो जनरेट करने के लिए Colossyan भी एक अच्छा प्लेटफार्म है। जिसमें आप वीडियो की स्क्रिप्ट डालकर पसंदीदा अवतार का चयन करके एआई वीडियो जनरेट कर सकते हैं।
इस एआई सॉफ्टवेयर का यूजर इंटरफेस काफी सरल है जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इसमें अपने वीडियो की स्क्रिप्ट डालकर आसानी से वीडियो बनाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करके आप काफी आकर्षक और मजेदार वीडियो बना सकते हैं।
. 4 HeyGen – AI Video Generator Tool :
जैसा की आजकल आप देख पा रहे हैं की स्क्रिप्ट के अनुसार वीडियो जनरेट करने के लिए AI Tool का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है। HeyGen भी एक बेहतरीन एआई वीडियो जेनरेटर टूल है।
इस AI Tool का इस्तेमाल आप आकर्षक वीडियो बनाने, प्रशिक्षण से संबंधित वीडियो बनाने, और व्याख्याकार वीडियो बनाने आदि में कर सकते हैं।
HeyGen AI Tool की खास बात यह है की इस शिक्षक कार्यों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस AI Tool के जरिए आकर्षक पाठ प्रदान करने के लिए इच्छुक शिक्षक भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. Elai – Video Generator Tool :
अगर आप AI को वीडियो स्क्रिप्ट देकर एक आकर्षक वीडियो बनाना चाहते हैं तो एक बार Elai – Video Generator का भी इस्तेमाल करके देख सकते हैं। स्कूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं है इसमें आप टेक्स्ट को स्वयं वीडियो में बदल सकते हैं जो की काफी मजेदार होने वाला है।
इस AI Tool की खास बात यह है की इसमें आपको किसी एक भाषा पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है इसमें उपस्थित अवतार लगभग 75 से भी अधिक भाषाएं बोल सकते हैं। और आप इन भाषाओं में अपना वीडियो तैयार कर सकते हैं।
. निष्कर्ष : Best ai tool for video creation :
आज आपको इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से Best ai tool for video creation से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है जिसमें 5 AI Tool के बारे में बताया गया है।
आप इन पांचों AI Tool में से किसी भी AI Tool का इस्तेमाल करते हुए अपनी वीडियो की स्क्रिप्ट देखकर एक आकर्षक वीडियो तैयार कर सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें।
अगर आप जानना चाहते हैं कि बेस्ट AI वीडियो जेनरेटर टूल कौन-कौन से हैं और कैसे कुछ ही मिनटों में मनचाहा वीडियो बनाया जा सकता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज 2025 में, मार्केट में ऐसे कई टॉप AI टूल्स आ चुके हैं जो बिना किसी एडिटिंग स्किल के भी आपको प्रोफेशनल वीडियो बनाने की सुविधा देते हैं। फिर चाहे आपको यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना हो, इंस्टाग्राम रील्स चाहिए हों या किसी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग वीडियो — ये AI वीडियो जेनरेटर टूल्स आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
धन्यवाद।
Pingback: Pictory AI क्या है? और कैसे काम करता है? | Pictory AI Best AI Video Generator Free : - TechAbhijeet.com
Pingback: BGMI में लैग फिक्स करने के 5 प्रो टिप्स || गेमिंग एक्सपीरियंस को बनाएं Super Smooth: - TechAbhijeet.com
Pingback: AI Se Video Kaise Banate Hain ? पूरी जानकारी आसान भाषा में: - TechAbhijeet.com
Pingback: Free AI Tools for Content Creators || अब Content Create करना बहुत ही आसान होने वाला है - TechAbhijeet.com