दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम, घर बैठे तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं How to make PAN card online ? के बारे में बात करने वाले हैं और बहुत से लोगों का यह सवाल भी रहता है की फोन से पैन कार्ड कैसे बनाए? या किस प्रकार मोबाइल फोन से PAN Card बनाया जाता है। तो आइए जानते हैं की आप अपने मोबाइल फोन से ही अपना PAN Card कैसे बना सकते हैं।
आज हम बात करेंगे कि आप अपने घर बैठे खुद के फोन से अपना पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं??
सबसे पहले हम बात करेंगे कि पैन कार्ड होता क्या है।
पैन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो आज कल भारत में लग गया है, उसके इनसान के पास होगा क्योंकि यह कार्ड बैंक में पैसे लेन देन या टैक्स भरने के काम आता है। इस कार्ड में हमारी एक फोटो और जन्मतिथि और पिता का नाम और सिंगनेचर और एक पैन नंबर होता है।
पैन कार्ड (PAN Card) का फुल फॉर्म क्या होता है?
दोस्तों बहुत से लोगों का यह सवाल रहता है कि आखिर पैन कार्ड का पूरा नाम क्या होता है या पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है? तो आईए जानते हैं पैन कार्ड (PAN Card) का फुल फॉर्म क्या होता है?
पैन कार्ड का फुल फॉर्म होता है “परमानेंट अकाउंट नंबर”
P – Permanent
A – Account
N – Number
घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाएं?
स्टेप 1. – सबसे पहले हमें अपने मोबाइल फ़ोन में अपना क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
स्टेप 2. – उसके बाद साइड में ऊपर तीन डॉट्स प्रति क्लिक करके डेस्कटॉप मोड को चालू करना है।
स्टेप 3. – अगला, अब हम गूगल पर इनकम टैक्स सर्च करना चाहते हैं।
स्टेप 4. – उसके बाद हमें इनकम टैक्स की साइट खोलनी है या इंस्टेंट ई-पैन पर क्लिक करना है। उसके लिए एक नया पैन लाना ठीक है।
स्टेप 5. – अब हमें अपना आधार नंबर डालना होगा या नियम और शर्तों को फॉलो करना होगा, अगले पर ठीक करना होगा।
उसके बाद सारी विवरण स्वयं आ जाएगी।
अगला, हमारे आधार से लिंक फोन नंबर प्रति एक ओटीपी आएगा उसको डालने के बाद हमारा पैन कार्ड 24 घंटे के बाद बन जाएगा।
इस प्रकार आप इन सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़कर और इन सभी स्टेप्स को पूरा करके बहुत ही आसानी अपने मोबाइल फोन के जरिए ही घर बैठे अपना पैन कार्ड (PAN Card) बना सकते हैं, now we know How to make PAN card online।
यह आर्टिकल भी पढ़ें – PAN Card Status Kaise Check Karen? जानें हिंदी में:
यह आर्टिकल भी पढ़ें – आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?
इस प्रकार आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़कर “फोन से पैन कार्ड कैसे बनाए ऑनलाइन : | घर बैठे तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं?” How to make PAN card online से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।