मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? Mobile Ki Speed Kaise Badhaye | फोन की स्पीड बढ़ाने के कुछ आसान तरीके :

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? इस बारे में बताने वाले हैं कि आप किन तरीकों को अपनाकर अपने फोन की धीमी स्पीड को बढ़ा सकते हैं। यदि आपके फोन की भी स्पीड धीमी है तो आप इन तरीकों से अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं तो आईए जानते हैं इस बारे में।

यह भी पढ़ें स्मार्ट वॉच क्या है ? ( What is Smart Watch ? )

मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं? (Mobile ki speed kaise badhate?) :

जब हम कोई नया फोन खरीदने हैं तो उसकी स्पीड बहुत अच्छी होती है उसे फोन में सारी चीज बहुत ही स्मूथ तरीके से चलती हैं लेकिन जैसे-जैसे मोबाइल पुराना होता जाता है तो इसकी स्पीड भी धीमी होती जाती है और फोन में धीमी स्पीड की समस्या आ जाती है और कभी-कभी मोबाइल हैंग भी करने लगता है और इस समस्या से निपटने के लिए लोगों का यह सवाल रहता है कि मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं? तो अगर आपका भी यही सवाल है कि फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताने वाले जिन तरीकों को आप अपने फोन में अपना कर मोबाइल की धीमी स्पीड को बढ़ा सकते हैं तो आईए जानते हैं यह तरीका कौन-कौन से हैं।

मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के तरीके :

यदि आपके मोबाइल की स्पीड कम हो गई है और आपका यह सवाल है की मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं Mobile Ki Speed Kaise Badhaye ? तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन तरीकों से आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं तो आईए जानते हैं तरीकों के बारे में।

Phone Speed Boost करने के तरीके:

तरीकासंक्षिप्त जानकारी
Storage में Space बनाए रखेंफालतू फाइल्स और मीडिया हटाएं
Unwanted Apps हटाएंज़रूरत से ज्यादा ऐप्स फोन स्लो कर देते हैं
Recent Apps क्लोज़ करेंबैकग्राउंड ऐप्स RAM खपत करते हैं
Data Saver On करेंऐप्स को बैकग्राउंड में डेटा यूज़ करने से रोकें
हैवी ऐप्स का यूज़ ना करेंहल्के फोन में भारी ऐप्स से स्पीड कम होती है
Cache Data Clear करेंसमय-समय पर ऐप्स का डाटा क्लियर करें
Animation Scale Off करेंपेज जल्दी लोड होंगे, फोन फास्ट चलेगा

Also Read – अपने मोबाईल फोन को कैसे साफ करें ? Clean Your Phone ?

1. Mobile की Storage में स्पेस बनाए रखना चाहिए:

दोस्तों जब आपके मोबाइल की स्टोरेज पूरी भरी रहेगी तो यह भी एक कारण हो सकता है आपके मोबाइल की स्पीड कम होने का। जब फोन की Storage लगभग भरी रहती है तो प्रोसेसर को डाटा रीड करने में ज्यादा समय लगता है जिसके कारण आपके मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है।

इसीलिए मोबाइल की अच्छी स्पीड बनाए रखने के लिए आपको Mobile की Storage में स्पेस बनाए रखना चाहिए।

Also Read – अपने फोन का Battery Backup कैसे बढ़ाएं?

2. अनावश्यक एप्स को अनइंस्टॉल कर दें।

मोबाइल फोन में पड़े अनावश्यक एप्स के फोन की स्टोरेज और प्राइम में स्पेस ले लेते हैं जिसके कारण आपके मोबाइल फोन की स्पीड धीमी हो जाती है।

इसीलिए आपको फोन के अनावश्यक एप्स को अनइंस्टॉल (Uninstall) कर देना चाहिए।

यह भी पढे :

Girls headphones | Headphones for girls | गर्ल्स हेडफोन्स की जानकारी हिन्दी में

Best Headphones under ₹1000 | ₹1000 के अंदर बेस्ट हेडफोन – जानें हिंदी में

3. रीसेंट ऐप मे से सारे एप्स को हटा दें।

जब भी आप फोन में किसी एप्लीकेशन को ओपन करते हैं और उपयोग करने के बाद बंद कर देते हैं उसके बाद भी वह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन की कुछ मेमोरी का उपयोग करता रहता है जिसके कारण मोबाइल फोन की स्पीड धीमी हो जाती है इसीलिए आपको रीसेंट ऐप मे से बैकग्राउंड में चल रही सारी एप्लीकेशंस को हटा देना चाहिए। ऐसा करने से आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है।

Also Read – अपने Mobile Phone को कैसे Update (अपडेट) करें ?

4. DATA Saver को एक्टिवेट करें।

जैसे ही आप अपने मोबाइल के इंटरनेट को ऑन करते हैं तो फोन में मौजूद सारे एप्लीकेशन इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगते हैं और एप्स बैकग्राउंड में रन करने लगते हैं। और कौन-कौन से एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चल रहे हैं इस बारे में पता लगाना मुश्किल है इस समस्या से निपटने के लिए आपको मोबाइल में DATA Saver को ऑन कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपका फोन की स्पीड बढ़ सकती है।

5. हैवी एप्स का उपयोग न करें।

जब आप अपने मोबाइल में किसी भारी App का इस्तेमाल करते हैं तो वह अप आपके फोन की रैम और स्टोरेज में काफी ज्यादा स्पेस कवर करता है। और यदि आपका मोबाइल फोन एक नॉर्मल स्मार्टफोन है जिसका प्रोसेसर, रैम मेमोरी आदि हल्का है तब आप यदि फोन में भारी App का इस्तेमाल करके हैं तो मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है।

Also Read – अपने फोन को Heat(गर्म) होने से कैसे बचाए?

6. एप्स का डाटा क्लियर करें।

जब आप किसी एप्लीकेशन का लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो इस ऐप के डाटा का साइज काफी बड़ा हो जाता है जैसे की उस ऐप में User Data और Cache Data Size बढ़ जाता है जिसके कारण मोबाइल फोन कभी-कभी हैंग करने लगता है या धीमा हो जाता है। इसीलिए आपको कुछ समय बाद एप्लीकेशन के Cache Data Size को Clear कर देना चाहिए ऐसा करने से आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ सकती है।

यह भी पढे :

Best Smart Watch Under 2000 in India (बेस्ट स्मार्ट वॉच अंडर 2000 इन इंडिया)

Best Smart Watch for men (स्मार्ट वॉच फॉर मेन): | अपने लिए एक बेहतर स्मार्ट वॉच खरीदें

Smart watch for girls (स्मार्ट वॉच फॉर गर्ल्स: | Smart watch for Women

7. फोन में Animation Scale को बंद करें।

दोस्तों प्रत्येक मोबाइल फोन में जब एक पेज से दूसरे पेज पर जाना होता है 1 sec के Animation के बाद दूसरा पेज लोड होता है। बहुत से पेज ऐसे होते हैं जो क्लिक करते ही ओपन हो जाते हैं लेकिन दोस्तों फोन में Animation होने के कारण पेज के लोड होने में कुछ समय लगता है। यदि आप अपने फोन में एनिमेशन को बंद कर देंगे तो फोन में पेज क्लिक करते ही ओपन हो जाएंगे।

फोन में Animation (एनिमेशन) को बंद करने के लिए आपको फोन की Setting में>About Phone पर जाना है इसके बाद >Build Number पर आपको 7 बार क्लिक करना है फिर आपको फोन की Setting में Developer Option पर जाना है जहां आपको Windows Animation Scale जैसे 3 एनिमेशन के ऑप्शन दिखाई देंगे इस तीनों Animation Scale ऑप्शंस को आप “0” पर सेट कर दें।

ऐसा करने से आपका फोन में सारे पेज बहुत ही जल्दी खुलने लगेंगे और आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ जाएगी।

Also Read – नया फोन खरीदने से पहले किन बातों को ध्यान मे रखें ?

Conclusion : मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़कर मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? से जुड़ी जानकारी जैसे की किन तरीकों से मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते हैं आदि जानकारी प्राप्त सकते हैं। और बताए गए तरीकों को अपनाकर आप अपने मोबाइल फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

स्मार्ट वॉच क्या है ? ( What is Smart Watch ? )

Phone Battery Backup : फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके | फोन में इन तरीकों से बैटरी चलेगी ज्यादा

19 thoughts on “मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? Mobile Ki Speed Kaise Badhaye | फोन की स्पीड बढ़ाने के कुछ आसान तरीके :”

  1. Pingback: Phone Battery Backup : फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके | फोन में इन तरीकों से बैटरी चलेगी ज्यादा : - TechAbhijeet.com

  2. Pingback: जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? फ्री में | Jio Caller Tune Set करना सीखें : - TechAbhijeet.com

  3. Pingback: YouTube Downloader  | फोन में आसानी से यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें? - TechAbhijeet.com

  4. Pingback: Noise स्मार्ट वॉच कैसे कनेक्ट करे? | स्मार्ट वॉच कनेक्ट करना सीखें :  - TechAbhijeet.com

  5. Pingback: Best Smart Watch Under 2000 in India (बेस्ट स्मार्ट वॉच अंडर 2000 इन इंडिया): - TechAbhijeet.com

  6. Pingback: App Lock क्या है? | App लॉक कैसे करें? जानें हिंदी में : - TechAbhijeet.com

  7. Pingback: Picasso App क्या है ? | पिकासो ऐप डाउनलोड कैसे करें? जानें हिंदी में :   - TechAbhijeet.com

  8. Pingback: Best Headphones under ₹1000 | ₹1000 के अंदर बेस्ट हेडफोन - जानें हिंदी में - TechAbhijeet.com

  9. Pingback: How to Remove Jio Caller Tune  | जियो कॉलर ट्यून हटाना सीखें :  - TechAbhijeet.com

  10. Pingback: Best Smart Watch for men (स्मार्ट वॉच फॉर मेन): | अपने लिए एक बेहतर स्मार्ट वॉच खरीदें: - TechAbhijeet.com

  11. Pingback: Laptop Ka Battery Backup Kaise Badhaye? | अब लैपटॉप की बैटरी लंबी चलेगी ? - TechAbhijeet.com

  12. Pingback: एक अच्छी स्मार्ट वॉच में कितने दिन का बैटरी बैकअप मिलता है? | ek achhi smart watch me kitna battery Backup milta hai? - TechAbhijeet.com

  13. Pingback: Apne PC ki Speed Kaise Badhayein - TechAbhijeet.com

  14. Pingback: Mobile Hang Kar Raha hai | आपका मोबाइल हैंग कर रहा है तो क्या करें ? - TechAbhijeet.com

  15. Pingback: 3 महीने वाले Best Computer Courses की लिस्ट: करियर की नई शुरुआत करें जल्दी। - TechAbhijeet.com

  16. Pingback: Computer Ki Speed Kaise Badhaye ? - अपने computer को बनाएं सुपर फास्ट जानिए कैसे ? - TechAbhijeet.com

  17. Pingback: Hidden Apps Kaise Pata Kare – आसान और पूरा तरीका - TechAbhijeet.com

  18. Pingback: Free Fire India Ke Vapas Aane Ki Sahi Date Kya Hai ? 2025 - TechAbhijeet.com

  19. Pingback: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए || How Make Money Without Investment: - TechAbhijeet.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *