आजकल हर किसी के मोबाइल में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें वो दूसरों से छुपाकर रखना चाहता है। चाहे वो सोशल मीडिया ऐप्स हों, फाइनेंस से जुड़े ऐप हों या कोई पर्सनल चैटिंग ऐप – कई बार हमें ये जरूरत महसूस होती है कि Mobile Mein App Kaise Hide Kare ताकि कोई भी हमारे मोबाइल को छूकर हमारी प्राइवेसी में झांक न सके।
अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि “मोबाइल में ऐप कैसे छिपाएं?”, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए कि Android या किसी भी फोन में ऐप्स को कैसे छिपाया जा सकता है।

1. फोन के इनबिल्ट फीचर से ऐप छिपाएं
कुछ मोबाइल कंपनियाँ (जैसे Samsung, Xiaomi, Realme) पहले से ही ऐसे फीचर्स देती हैं जिनसे आप ऐप्स को हाइड कर सकते हैं।
कैसे करें:
Mobile Mein App Kaise Hide Kare – आसान तरीका जानिए
आजकल हर किसी के मोबाइल में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें वो दूसरों से छुपाकर रखना चाहता है। चाहे वो सोशल मीडिया ऐप्स हों, फाइनेंस से जुड़े ऐप हों या कोई पर्सनल चैटिंग ऐप – कई बार हमें ये जरूरत महसूस होती है कि Mobile Mein App Kaise Hide Kare ताकि कोई भी हमारे मोबाइल को छूकर हमारी प्राइवेसी में झांक न सके।
अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि “मोबाइल में ऐप कैसे छिपाएं?”, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए कि Android या किसी भी फोन में ऐप्स को कैसे छिपाया जा सकता है।
Also Read – Hidden Apps Kaise Pata Kare – आसान और पूरा तरीका
1. फोन के इनबिल्ट फीचर से ऐप छिपाएं
कुछ मोबाइल कंपनियाँ (जैसे Samsung, Xiaomi, Realme) पहले से ही ऐसे फीचर्स देती हैं जिनसे आप ऐप्स को हाइड कर सकते हैं।
कैसे करें:
- अपने फोन की Settings में जाएं
- Home Screen या Privacy ऑप्शन को खोलें
- वहाँ “Hide apps” या “App lock and hide” जैसा कोई ऑप्शन होगा
- जिसे भी छिपाना हो, उसे सेलेक्ट करें और सेव कर दें
अब वो ऐप आपके होम स्क्रीन या ऐप ड्रॉअर में दिखाई नहीं देगा।
Also Read – Google Account Kaise Banaye ? | अब गूगल अकाउंट बनाना हुआ बहुत ही आसान ?
2. Third-Party Launcher का इस्तेमाल करें
अगर आपके फोन में इनबिल्ट सुविधा नहीं है तो Nova Launcher जैसे ऐप्स की मदद ली जा सकती है।
स्टेप्स:
- Play Store से Nova Launcher डाउनलोड करें
- Nova Settings में जाकर App Drawer > Hide Apps पर जाएं
- वहां से जिसे छिपाना हो, सेलेक्ट कर लें
Nova Launcher एक सिंपल और पॉपुलर तरीका है जिससे आप आसानी से किसी को बिना बताए ऐप्स छिपा सकते हैं।

3. App Lock या Vault Apps का सहारा लें
आजकल Play Store पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो न सिर्फ ऐप को लॉक करते हैं बल्कि उन्हें छिपाने का ऑप्शन भी देते हैं। जैसे – App Hider, Calculator Vault, Vault-Hide आदि।
कैसे करें:
- Vault-type ऐप को इंस्टॉल करें
- उसमें जाकर ऐप को इम्पोर्ट करें और Hide का ऑप्शन चुनें
- कुछ ऐप्स ऐसा फीचर भी देते हैं जिससे उन्हें खुद को भी छुपाया जा सकता है
यानी, आपके छिपाए गए ऐप्स और उन्हें छुपाने वाले ऐप्स – दोनों ही किसी को नज़र नहीं आएंगे।
Also Read – आपका Phone यदि हैंग कर रहा है तो क्या करें ?
4. Guest Mode या Second Space यूज़ करें
कुछ Android फोन (जैसे Xiaomi) में “Second Space” या “Guest Mode” का ऑप्शन होता है।
स्टेप्स:
- Settings में जाएं
- Special Features > Second Space ऑन करें
- यहां से एक अलग यूज़र स्पेस बनाएं
- उस स्पेस में सिर्फ वही ऐप्स रखें जो आप छिपाना चाहते हैं
इस तरह से Mobile Mein App Kaise Hide Kare का यह तरीका बहुत ही स्मार्ट और सिक्योर होता है क्योंकि आपके फोन में दो अलग-अलग प्रोफाइल बन जाते हैं।
Also Read – Laptop Me Screenshot Kaise Lete hain ?
5. App Rename करके छुपाने का तरीका
कुछ ऐप्स (जैसे App Hider) आपको किसी ऐप को किसी और नाम और आइकन के साथ दिखाने की सुविधा भी देते हैं। जैसे WhatsApp को “Calculator” के नाम से दिखा सकते हैं।
स्टेप्स:
- App Hider जैसे ऐप में जाएं
- WhatsApp या किसी और ऐप को जोड़ें
- Rename और Change Icon का ऑप्शन सेलेक्ट करें
अब कोई भी उस ऐप को खोलने की कोशिश करेगा तो लगेगा कि ये कोई सामान्य ऐप है। लेकिन वो पासवर्ड मांगता है।
Notes – आप किसी भी एप को अपने फोन पर इंस्टॉल करने के लिए ज्यादातर Google Play Store पर ही भरोसा करें।
conclusion : Mobile Mein App Kaise Hide Kare
अब आपको समझ में आ गया होगा कि Mobile Mein App Kaise Hide Kare, वो भी बिना किसी झंझट के। जरूरी नहीं है कि हर बार आपको कोई हाईटेक तरीका अपनाना पड़े, आप अपने फोन के सामान्य फीचर्स से भी ये काम कर सकते हैं।
हमेशा याद रखें कि कोई भी तरीका अपनाते समय ऐप्स को छिपाने के साथ-साथ उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए पासवर्ड या पिन का भी उपयोग करें, ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे।