स्मार्ट वॉच (Smart Watch):
दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है स्मार्ट वॉच (Smart Watch) जिसका इस्तेमाल लोगों के द्वारा एक गैजेट (Gadget) के रूप में किया जा रहा है।
तो आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं जैसे की
स्मार्ट वॉच (Smart Watch) क्या है? यह कैसे काम करती है?
स्मार्ट वॉच (Smart Watch) से क्या क्या फायदे हैं? या इसकी क्या क्या खास बातें हैं?
इन सभी सवालों के जवाब के साथ साथ Smart Watch से जुड़ी और भी कई सारी जानकारियां आपको बताने वाले हैं।

सबसे पहले हम जानेंगे कि स्मार्ट वॉच (Smart Watch) क्या है? यह कैसे काम करती है?
आप लोगों ने कभी न कभी स्मार्ट वॉच (Smart Watch) का नाम तो जरूर सुना होगा यह एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक घड़ी होती है। इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स (Features) दिए जाते हैं जो की इसे साधारण घड़ियों से अलग करते हैं।
जैसे की इसमें टाइम (Time) दिखाने के लिए अलग अलग मोड्स (Modes) दिए जाते हैं। और आप अपनी स्मार्ट वॉच को मोबाइल फोन (Mobile Phone) से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे कनेक्ट करने के बाद मोबाइल फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन (Notification) , फोन कॉल्स (phone calls) आदि को आप अपनी वॉच (Watch) से ही कंट्रोल कर सकते हैं। और स्मार्ट वॉच आपको आपकी हेल्थ (Health) से जुड़ी जानकारी भी बताती रहती है।
यह भी पढे :
Best Smart Watch Under 2000 in India (बेस्ट स्मार्ट वॉच अंडर 2000 इन इंडिया)
Best Smart Watch for men (स्मार्ट वॉच फॉर मेन): | अपने लिए एक बेहतर स्मार्ट वॉच खरीदें
Smart watch for girls (स्मार्ट वॉच फॉर गर्ल्स: | Smart watch for Women
फैशन (Fashion) के मामले में Smart Watch (स्मार्ट वॉच):
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल स्मार्ट वॉच का फैशन चल रहा है हर कोई चाहता है की उसके पास एक अच्छे ब्रांड की स्मार्ट वॉच हो और उस Smartwatch में जरूरत के सभी फीचर्स भी मौजूद हों। जिससे की वो अपनी स्मार्ट वॉच को अपने फोन से कनेक्ट करके आसानी से इस्तेमाल कर सके।
Smart Watch का लुक भी साधारण घड़ियों के मुकाबले काफी बेहतर होता है। एक स्मार्ट वॉच मे काफी सारे ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो की इसे साधारण घड़ियों से अलग करते हैं। जैसे फैशन के मामले में बता दें की जब आप कोई साधारण वॉच खरीदते हैं तो उसमें आप टाइम देखने के लिए अलग अलग वॉलपेपर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
लेकिन जब आपके पास एक Smart Watch होती है तो आप उसमें समय देखने के लिए उसकी Display पर अलग अलग वॉलपेपर सेट कर सकते हैं। स्मार्ट वॉच में आप Display पर अपनी फोटो भी लगा सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच का लुक साधारण घड़ियों से अलग होता है।
स्मार्ट वॉच में कुछ खास Features भी होते हैं जो इस और अधिक फैशनफुल बनाते हैं। जैसे की यह आपके फोन से कनेक्ट हो जाती है। इसमें Bluetooth Calling का भी फीचर मिलता है। जो इसे और भी खास बनाता है।
इस प्रकार अगर आप एक Smart Watch खरीदते हैं तो यह आपके लिए एक फैशनफुल वॉच साबित होगी।
स्मार्ट वॉच (Smart Watch) से क्या क्या फायदे हैं? या इसकी क्या क्या खास बातें हैं?

दोस्तों स्मार्ट वॉच (Smart Watch) से कई सारे फायदे मिलते हैं इसमें कई खास बातें हैं जैसे कि –
- . स्मार्ट वॉच (Smart Watch) को आप एक गैजेट (Gadget) की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- . स्मार्ट वॉच के द्वारा ही आप अपने फोन पर बज रहे गाने को कंट्रोल कर सकते हैं।
- . इसका उपयोग करने से आपका काफी सारा टाइम बचाता है।
- . आप अपनी स्मार्ट वॉच (Smart Watch) को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं जिससे की मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर आने वाली नोटिफिकेशन (Notification) , फोन कॉल्स (phone calls) आदि को आप अपनी वॉच (Watch) से ही कंट्रोल कर सकते हैं।
- . इस स्मार्ट वॉच की खास बात यह है की किसी वाहन जैसे कार या बाइक चलाते समय यदि आपको कोई फोन कॉल (phone call) आती है तो आप अपनी घड़ी की स्क्रीन पर ही देख सकते हैं की किसकी कॉल आई है।
- . इस वॉच में आप जरूरी कामों को याद रखने के लिए अपने हिसाब से अलग अलग अलार्म (Alarm) भी सेट कर सकते हैं।
- . एक स्मार्ट वॉच आपको आपकी हेल्थ (Health) से जुड़ी जानकारी भी देती रहती है।
- . स्मार्ट वॉच आपको हार्ट बीट (Heart beats) यानी धड़कन बताती रहती है और साथ ही आपका ब्लड प्रेशर (Blood pressure) भी बताती रहती है।
- . जब आप स्मार्ट वॉच पहन कर वॉक (Walk) करते हैं तो यह आपके चलने के स्टेप भी काउंट करके बताती है।
- . स्मार्ट वॉच पर ही आप अपने मोबाइल फोन में आए हुए मैसेजेस को देख सकते हैं और मैसेज सेंड भी कर सकते हैं।
यह भी पढे :
Smart Watch (स्मार्ट वॉच) को खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
दोस्तों आज कल स्मार्ट वाच का जमाना चल रहा है अब हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास एक अच्छी स्मार्ट वॉच हो। इसके लिए व्यक्ति जब मार्केट जाता है तो उसको स्मार्ट वाच के कई सारे खरीदने के ऑप्शन मिल जाते हैं। एक अच्छी स्मार्ट वॉच खरीदते समय आपको कई सारी बातों को ध्यान में रखना होता है
अगर आप बिना कुछ सोचे समझे स्मार्ट वाच खरीद लेंगे तो आपको बाद में पछतावा होगा क्योंकि मार्केट में उपलब्ध सभी स्मार्ट वॉच आपके लिए अच्छी नहीं साबित हो सकती हैं इसीलिए हम आपको कुछ बातें बताने वाले हैं जिन को ध्यान में रखते हुए ही आपको स्मार्ट वॉच खरीदनी चाहिए।
स्मार्ट वॉच खरीदते समय इन बातों पर जरूर ध्यान दें:
जब भी आप स्मार्ट वाच खरीदने जाए तो तो वह एक अच्छे ब्रांड की होनी चाहिए। उस वाच में काम आने वाले सभी फीचर्स होने चाहिए। और यह भी ध्यान देना चाहिए कि बात ऐसी हो जो कि खराब होने पर आसानी से रिपेयर की जा सके। अब आपको कई भारतीय ब्रांड की स्मार्ट वॉच मार्केट में देखने को मिल जाएंगी।
अगर आप एक अच्छे स्मार्ट वाच खरीद रहे हैं तो सबसे पहले आपको ध्यान देना चाहिए कि उसे स्मार्ट वॉच में हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स जरूर होना चाहिए। और उसमें हार्ट रेट सेंसर भी होना चाहिए इसके साथ आपको यह भी ध्यान देना है की उस वॉच में स्टेप काउंट (Step Count) का भी फीचर् होना चाहिए।
वैसे आपको बता दें कि अगर आपका स्मार्टवॉच खरीदने का बजट अच्छा है और आप जॉगिंग, वर्कआउट आदि करते हैं तो आपको GPS (जीपीएस) वाली स्मार्ट वॉच खरीदनी चाहिए यह आपके लिए बेहतर साबित होगी क्योंकि यह आपके मूवमेंट्स (Movements) को सटीकता से ट्रैक करती है।
इस स्मार्ट वॉच को खरीदने के लिए आपका बजट लगभग 3 हजार से ऊपर होना चाहिए इतने बजट वाली स्मार्ट वॉच जीपीएस सेंसर (GPS sensor) से लैस होती है। GPS sensor होने के कारण इनमें ज्यादा बैटरी खर्च होती है इसीलिए आपको इस प्रकार की Smart Watch (स्मार्ट वॉच) को खरीदते समय इसके बैटरी बैकअप के बारे में भी जान लेना चाहिए।
इस प्रकार इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप को स्मार्ट वॉच खरीदनी चाहिए। और स्मार्ट वॉच खरीदते समय आपको इन बातों को ध्यान में रखते हुए एक Smartwatch को चेक जरूर कर लेना चाहिए की उसमें आपके जरूरत के सभी फीचर्स हैं या नही।
यह भी पढे :
Girls headphones | Headphones for girls | गर्ल्स हेडफोन्स की जानकारी हिन्दी में
Best Headphones under ₹1000 | ₹1000 के अंदर बेस्ट हेडफोन – जानें हिंदी में
Pingback: Best Headphones under ₹1000 | ₹1000 के अंदर बेस्ट हेडफोन - जानें हिंदी में - TechAbhijeet.com
Pingback: Girls headphones | Headphones for girls | गर्ल्स हेडफोन्स की जानकारी हिन्दी में : - TechAbhijeet.com
Pingback: स्मार्ट वॉच ( Smart Watch) को मोबाइल फोन से कैसे कनेक्ट करें?(Smart Watch ko Phone se kaise Connect Kare?) - TechAbhijeet.com
Pingback: Phone Battery Backup : फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाने के तरीके | फोन में इन तरीकों से बैटरी चलेगी ज्यादा : - TechAbhijeet.com
Pingback: मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? Mobile Ki Speed Kaise Badhaye | फोन की स्पीड बढ़ाने के कुछ आसान तरीके : - TechAbhijeet.com
Pingback: Best Smart Watch Under 2000 in India (बेस्ट स्मार्ट वॉच अंडर 2000 इन इंडिया): - TechAbhijeet.com
Pingback: Best Smart Watch for men (स्मार्ट वॉच फॉर मेन): | अपने लिए एक बेहतर स्मार्ट वॉच खरीदें: - TechAbhijeet.com
Pingback: Best Smart Watch Under 3000 (बेस्ट स्मार्ट वॉच अंडर 3000) ₹ 3000 के अन्दर मिलने वाली बेस्ट स्मार्ट वॉच) - TechAbhijeet.com
Pingback: एक अच्छी स्मार्ट वॉच में कितने दिन का बैटरी बैकअप मिलता है? | ek achhi smart watch me kitna battery Backup milta hai? - TechAbhijeet.com
Pingback: पैसा कमाने वाला गेम | paisa kamane wala game : - TechAbhijeet.com
Pingback: Fitness Coach T800 Series 8 Ultra Smart Watch HD with Best Sports Mode : | बेस्ट स्पोर्ट स्मार्टवॉच : - TechAbhijeet.com
Pingback: YouTube Downloader | फोन में आसानी से यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें? - TechAbhijeet.com
Pingback: fire boltt watch ko mobile se kaise connect kare? स्मार्ट वॉच कनेक्ट करना जानें हिंदी में : - TechAbhijeet.com
Pingback: Smart watch for girls (स्मार्ट वॉच फॉर गर्ल्स: | Smart watch for Women: - TechAbhijeet.com
Pingback: How to Remove Jio Caller Tune | जियो कॉलर ट्यून हटाना सीखें : - TechAbhijeet.com
Pingback: Boat Smart Ring Gen 1 क्या है? | बोट स्मार्ट रिंग में क्या क्या फीचर्स हैं? जानें हिंदी में : - TechAbhijeet.com
Pingback: Picasso App क्या है ? | पिकासो ऐप डाउनलोड कैसे करें? जानें हिंदी में : - TechAbhijeet.com
Pingback: विंजो ऐप पर लूडो गेम खेलकर पैसा कैसे कमाएं ? | winzo app se paise kaise kamaye | जानें हिंदी में : - TechAbhijeet.com
Pingback: Smart Watch Me Song Kaise Download Kare? | अपनी स्मार्ट वॉच में गाने सुनें ? - TechAbhijeet.com
Pingback: अपने पीसी या लैपटॉप के लिए Wireless माउस कैसे चुनें | Logitech B170 Wireless Mouse : - TechAbhijeet.com