दोस्तों आज के इस आधुनिक दौर में लोगों ने भारी संख्या में स्मार्ट वॉच (Smart Watch) का उपयोग करना शुरू कर दिया है पर Smart Watch ko Phone se kaise Connect Kare कुछ लोगों के लिए एक पहेली की तरह होता है। स्मार्ट वॉच क्या है ? ( What is Smart Watch ? )
आजकल लोग अपने कार्यों में इतना व्यस्त हो चुके हैं कि उनके पास समय की कमी होती जा रही है ऐसे में वह अपनी सेहत का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं कि कब उनकी सेहत में क्या बदलाव हो रहा है इन सब से निपटने के लिए कुछ बिजनेस कंपनियों ने मार्केट में फिटनेस बैंड (Fitness Band)और स्मार्ट वॉच (Smart Watch) जैसी गैजेट को लॉन्च किया है।
इन सभी गैजेट्स का इस्तेमाल करके हम अपनी सेहत में होने वाले परिवर्तन को समय-समय पर देख सकते हैं फिटनेस बैंड (Fitness Band)और स्मार्ट वॉच (Smart Watch) जैसे गैजेट की सहायता से आप अपनी हार्ट बीट (Heart beat) में होने वाले Changes, अपने WorkOut से जुड़ी जानकारी तुरंत ही पता कर सकते हैं। smart watch mobile connect kaise kare , smart watch on kaise karen
>यह आर्टिकल भी पढ़ें – fire-boltt Smart Watch ko Mobile se kaise Connect kare जानें हिंदी में:
#. स्मार्ट वॉच को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें ? (smart watch open kaise kare or smart watch ko kaise on karen)?
दोस्तों काफी सारे लोगों का यही सवाल रहता है की स्मार्ट वॉच को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें ? यदि आपका भी यही सवाल है कि smart watch kaise connect kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको smart watch kaise connect kare इसी संबंध में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। ज्यादातर लोगों का यह भी सवाल रहता है की smart watch on na ho to kya karen , इसके लिए आपको पहले यह चेक कर लेना चाहिए की जब आपकी स्मार्ट वॉच ऑन नही हो रही है तो कहीं वो बिल्कुल डिस्चार्ज तो नही हो गई है। अगर ऐसा है तो आपको पहले उसे चार्ज कर लेना चाहिए। smart watch open kaise kare ?
>यह आर्टिकल भी पढ़ें – Noise Smart Watch ko Phone se kaise Connect Kare? जानें हिंदी में:
यदि आपका मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच से कनेक्ट हो चुका है तो अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है तो आप अपनी स्मार्ट वाच की सहायता से Phone को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
अपनी स्मार्ट (Smart Watch) वाच को फोन से कैसे कनेक्ट करें? (“Smart Watch ko Phone se kaise Connect Kare?”)
और लोग जब पहली बार इस स्मार्ट वॉच को खरीदते हैं तो उनका ज्यादातर सवाल या रहता है कि स्मार्ट वाच को फोन से कैसे कनेक्ट करें? अगर आपको भी नहीं पता है कि स्मार्ट वॉच को फोन से कैसे कनेक्ट किया जाता है तोआज हम आपको इस पोस्ट में ” Smart Watch ko Phone se kaise Connect Kare?” के बारे में ही बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं smart watch kaise connect kare?
ऐसे तो स्मार्ट वॉच को फोन से कनेक्ट करने के कई सारे तरीके होते हैं लेकिन हम आपको आज सबसे सरल और आसान तरीका बताएंगे जिससे कि आप अपने स्मार्ट वॉच को अपने मोबाइल फोन से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे
>यह आर्टिकल भी पढ़ें – boat Smart Ring Kya Hai? जानें हिंदी में:
. जब आप एक नई स्मार्ट वॉच खरीदते हैं तो उसके पैकिंग के ऊपर दिया रहता है कि वहां स्मार्ट वॉच (Smart Watch) किस ऐप (App) के जरिए आपके फोन (Phone) से कनेक्ट होगी।
. तो आपको गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर जाकर उसी ऐप को डाउनलोड करना है जिससे आपकी स्मार्ट वॉच आपके फोन से कनेक्ट होगी। अलग अलग ब्रांड की स्मार्ट वॉच के अलग अलग ऐप होते हैं। जिनके जरिए आप स्मार्टवॉच कनेक्ट कर सकते हैं।
. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको उस App (ऐप) को ओपन करना है।
. जब ऐप ओपन हो जाएगा तो उसमें Login करने के लिए Email ID डालना पड़ेगा जिससे की लॉगिन कंप्लीट हो जाएगा।
. लॉगइन कंप्लीट हो जाने के बाद ऐप (APP) आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उन सभी Permission को Allow कर देना है।
. और इसी ऐप (App) में आपको ऊपर के साइड में स्कैन (Scan) करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपनी स्मार्ट वॉच में से स्कैनर कोड को स्कैन कराना है।
. Scan (स्कैन) होने के बाद आपकी स्मार्ट वॉच (Smart Watch) आपके फोन “Phone” से Connect (कनेक्ट) हो जाएगी।
. कनेक्ट होने के बाद इसी ऐप (App) में आपको सेट (Set) का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी स्मार्ट वॉच की सेटिंग को अपने हिसाब से Change कर सकते हैं।
इस प्रकार आप इन सभी स्टेप्स को पढ़कर और फॉलो करते हुए अपनी स्मार्ट वॉच (Smart Watch) को अपने मोबाइल फोन “Phone” से कनेक्ट कर सकते हैं।

अब हम बात करेंगे कि स्मार्ट वॉच (Smart Watch) को फोन “Phone” से कनेक्ट करने के क्या-क्या फायदे हैं?
दोस्तों अपनी स्मार्ट वॉच को अपने फोन से कनेक्ट करने के आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि:
. स्मार्ट वॉच को Phone से कनेक्ट रखने से आप मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर आने वाली नोटिफिकेशन (Notification) , फोन कॉल्स (phone calls) आदि को आप अपनी वॉच (Watch) से ही कंट्रोल कर सकते हैं।
. स्मार्ट वॉच के द्वारा ही आप अपने फोन पर बज रहे गाने को कंट्रोल कर सकते हैं।
. वॉच के फोन से कनेक्ट होने पर आप स्मार्ट वॉच की सेटिंग को अपने फोन से ही Change कर सकते हैं।
. यदि आपका मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच से कनेक्ट हो चुका है तो अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है तो आप अपनी स्मार्ट वाच की सहायता से Phone को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
. फोन पर आने वाली Calls को आप अपनी स्मार्ट वॉच से ही मैनेज कर सकते हैं। और इससे आप बात भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष : smart watch kaise connect kare
जब आप एक new smart watch खरीदते हैं और उसे अपने फोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल करना चाहिते है, और आपका सवाल है कि smart watch kaise connect kare तो आपके लिए ये पोस्ट फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इसमें watch kaise connect kare इस बारे में भी जानकारी दी गई है।
तो आप इस पोस्ट में पढ़कर स्मार्ट वॉच कैसे कनेक्ट करें इस सवाल का जवाब पा सकते हैं। और आसानी से स्मार्ट वॉच फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। (smart watch me phone kaise connect kare ?)
इस प्रकार आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर (Smart Watch) वाच को फोन से कैसे कनेक्ट करें?, इससे जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। smart watch kaise connect hota hai? इसे हिंदी में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
बहुत बढ़िया जानकारी दी है
हां, बहुत अच्छे से समझाया है
धन्यवाद
Pingback: Smart Watch Me Music Kaise Sune ? क्या आप अपनी स्मार्ट वॉच को मोबाइल फोन से कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं? - TechAbhijeet.com