यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ? Youtube se paise kaise kamaye | Youtube Channel से पैसे कैसे कमाएं जानें हिंदी में:

दोस्तों आजकल बढ़ाते इंटरनेट के दौर में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। और ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बहुत सारे नए-नए तरीके भी डेवलप हो चुके हैं तो आज हम आपको ऐसे ही एक ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं।

आपने कभी ना कभी तो यह जरूर सुना होगा की बड़े-बड़े Youtuber (यूट्यूबर) कैसे Youtube (यूट्यूब) पर अपने चैनल को चलाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। और आज के समय में उन लोगों की इनकम लाखों में बन चुकी है। तो ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने में यूट्यूब (YouTube) एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति Youtube पर ऑनलाइन पैसे कमाने के करियर की शुरुआत कर सकता है।

यूट्यूब (YouTube) पर काम शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

अगर आप भी Youtube (यूट्यूब) से पैसा कमाना चाहते हैं और सोच रहे हैं की Youtube (यूट्यूब) से पैसे कैसे कमाएं? तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में डिटेल के साथ जानकारी देने वाले हैं जिससे आप Youtube पर बहुत ही आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।

और इसकी खास बात तो यह है की इसमें आप अपने मोबाइल फोन से ही काम करना शुरू कर सकते हैं। और आपको इसमें शुरुआत में कोई पैसे खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। आप अच्छी यूट्यूब वीडियो बनाकर इन Videos के जरिए ही लाखों में पैसे कमा सकते हैं।

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – 1000 रोज कैसे कमाए? जानें हिंदी में :

सबसे पहले हम जानेंगे कि Youtube (यूट्यूब) App कैसे डाऊनलोड करें?

दोस्तों ज्यादातर मोबाइल फोंस में Youtube App पहले से ही मौजूद होता है। लेकिन यदि आपके मोबाइल फोन में Youtube App पहले से ही मौजूद नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं Youtube App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसको आप Google Play Store पर जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – पैसा कमाने वाला गेम

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? Youtube se paise kaise kamaye?

दोस्तों यदि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

तो इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। यदि आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना नहीं आता है तो हम आपको इसके बारे में भी बताएंगे।

लेकिन सबसे पहले हम जानेंगे कि यूट्यूब से आप किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Youtube se paise kaise kamaye से जुड़े कुछ सवाल?

सवालजवाब
YouTube se paise kaise kamaye?Ads, sponsorship, affiliate marketing और membership से income होती है।
YouTube monetization कब होता है?जब channel पर 1000 subscribers और 4000 घंटे watch time पूरा हो जाए।
YouTube se income kaise hoti hai?वीडियो पर ads दिखाकर और brand deals से पैसे मिलते हैं।
YouTube se kitna paisa milta hai?यह views, audience और niche पर depend करता है, कोई fix amount नहीं है।
YouTube Shorts se paise kaise kamaye?Shorts Fund, ads revenue और brand promotions से earning होती है।
YouTube Partner Program क्या है?यह Google का program है जिससे creator को ads revenue मिलता है।
YouTube ads earning कैसे मिलती है?हर 1000 views पर CPM rate के हिसाब से revenue आता है।
YouTube se ghar baithe paisa कैसे कमाएँ?Regular quality content डालकर audience build करें और ads enable करें।
YouTube se paisa कमाने के तरीके क्या हैं?Ads, Super Chat, sponsorship, affiliate links और courses बेचकर।

1. एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाना:

दोस्तों जब आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखना शुरू करते हैं तो वीडियो के शुरू होने से पहले कुछ विज्ञापन दिखाए जाते हैं और वीडियो के बीच में भी कुछ विज्ञापन दिखाए जाते हैं और वीडियो के अंत में भी कुछ विज्ञापन दिखाए जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है की इन विज्ञापनों से भी पैसे कमाए जा सकते हैं दोस्तों इन विज्ञापनों का पैसा उसे यूट्यूब चैनल को मिलता है जिस पर यह दिखाए जाते हैं।

यह भी जानें – आप Google से भी पैसे कमा सकते हैं ?

2. मर्च शेल्फ से पैसे कमाना:

यदि आपके फैंस वीडियो में दिखाए गए ब्रांड के प्रोडक्ट को खरीदने हैं तो इसके बदले में भी आपको पैसे मिलते हैं।

3. सुपर चैट से पैसे कमाना:

दोस्तों यूट्यूब पर जब लोग आपका वीडियो देखते हैं तो वह कमेंट सेक्शन में अपनी पसंद के अनुसार बनाए गए कमेंट्स पोस्ट करते हैं इससे भी आपको आपके चैनल से पैसे मिलते हैं।

4. यूट्यूब प्रीमियम:

 दोस्तों जब युटुब प्रीमियम के सदस्य द्वारा आपका वीडियो देखा जाता है तो सदस्यता के लिए चुकाई गई फीस का कुछ हिस्सा भी आपको मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल से जुड़ी कुछ आवश्यक शर्तें:

जब आप अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करते हैं तो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है जैसे की आपको यूट्यूब मोनेटाइज पॉलिसी को एक्सेप्ट करना पड़ेगा और इसके साथ ही आपके चैनल को कुछ क्राइटेरिया भी पूरे करने पड़ते हैं इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं जैसे की

1. पहले आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए थे लेकिन दोस्तों सब्सक्राइबर की संख्या कम कर दी गई है अब आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर होने चाहिए।

2. आपके यूट्यूब चैनल का 3000 घंटे का भी पूरा होना चाहिए पहले यह 4000 घंटे का भी होता था।

3. और आपके यूट्यूब शॉट पर 3 महीने में 10 लाख व्यू पूरे होने चाहिए।

4. सबसे जरूरी है कि आपका यूट्यूब चैनल पर किसी भी तरह का कॉपीराइट या कम्युनिटी स्ट्राइक नहीं होना चाहिए।

5. आपका चैनल यूट्यूब की शर्तों का उल्लंघन न करने पाए।

इस प्रकार इन सभी शर्तों को पूरा करके आपके यूट्यूब चैनल की शुरुआत हो सकती है। और आपकी यूट्यूब चैनल से अर्निंग भी स्टार्ट हो सकती है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ? | YouTube Channel kaise banaye?

यदि आप यूट्यूब चैनल बनाना नहीं जानते हैं तो हम आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ये बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं

स्टेप 1. सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप ओपन करके अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है।

स्टेप 2. लॉगिन करने के बाद अपनी प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर मेन्यू ओपन करके यूट्यूब चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3.  इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा और आपको अपना चैनल कस्टमाइज करना है आप “Customize Channel” पर क्लिक करें।

स्टेप 4.  इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जो आपको यूट्यूब स्टूडियो में पहुंचा देगा जहां पर आप प्रोफाइल और कवर इमेज को बदल सकते हैं और अपने चैनल का नाम भी अपने अनुसार बदल सकते हैं।

स्टेप 5.  इसके बाद आपको Basic info का ऑप्शन मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपने चैनल का नाम चेंज कर सकते हैं और डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं जिससे कि दूसरे व्यक्ति को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिल सके।

इस प्रकार इन सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और इन स्टेप्स में बताई गई जानकारी के अनुसार आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा ।

यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं? | Youtube video kaise banaye? (वीडियो का टॉपिक कैसे चुनें?)

दोस्तों यदि आपने अपने यूट्यूब चैनल की नई शुरुआत की है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस प्रकार वीडियो बनाया जाता है तो दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान है।

इसके लिए आपको यह तय करना है कि आप किस कैटेगरी के वीडियो बनाना चाहते हैं जैसे की आप

1. मनोरंजन से रिलेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं।

2. इनफॉरमेशन के आधार पर वीडियो बनाना चाहते हैं।

3. म्यूजिक के वीडियो बनाना चाहते हैं।

4. गेमिंग के वीडियो बना सकते है।

5. एजुकेशन से रिलेटेड वीडियो बनाना सकते हैं।

इस प्रकार आप अपनी पसंद के अनुसार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं यदि आपको किसी विषय में अच्छा knowledge है तो आप उस विषय पर वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं। और अपना चैनल ग्रो कर सकते हैं।

>यह आर्टिकल भी पढ़ें – पैसा कमाने वाला ऐप

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?

. कैमरा :  वीडियो बनाने के लिए आपके पास कैमरा का होना आवश्यक है यदि आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके भी वीडियो बना सकते हैं।

. माइक :  वीडियो में अच्छी साउंड और क्लियर आवाज का होना बहुत जरूरी होता है इसलिए आपको माइक की जरूरत होगी।

. लाइट :  दोस्तों आपके द्वारा बनाई गई वीडियो पर लाइट का काफी बड़ा असर पड़ता है इसलिए आपको अपने वीडियो में अच्छी लाइटिंग भी रखनी चाहिए इसके लिए आपको लाइट खरीदनी पड़ेगी

. कंप्यूटर या लैपटॉप :  जब आपकी वीडियो बनाकर तैयार हो जाती है तो उसको एडिट करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी।

. इंटरनेट कनेक्शन :  दोस्तों आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छी क्वालिटी की वीडियो अपलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।

इस प्रकार आप इन चीजों का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल पर एक अच्छी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

FAQ : Youtube (यूट्यूब):

Q1. यूट्यूब पर आपको किन चीजों के जरिए पैसे मिलते हैं?

Ans. विज्ञापन यूट्यूब से कमाने का मुख्य स्रोत है इसके अलावा भी आप युटुब प्रीमियम जैसे अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।

Q2. कौन सा दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है?

Ans. दुनिया का टी-सीरीज यूट्यूब वीडियो चैनल पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

Q3. इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

Ans. दोस्तों Carryminati भारत के no. 1 यूट्यूबर हैं।

इस प्रकार आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़कर   “Youtube (यूट्यूब) से पैसे कैसे कमाएं?” से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर आप “YouTube से पैसे कैसे कमाएं?”, “YouTube Monetization Kaise Kare?”, या “YouTube Channel से कमाई कैसे होती है?” जैसी जानकारी खोज रहे हैं, तो यह गाइड आपके लिए है। YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Partner Program में शामिल होना होगा, जिसके लिए कम से कम 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम होना जरूरी है।

आप YouTube पर Adsense Monetization, Affiliate Marketing, Sponsorship, Super Chat, और YouTube Premium जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप “YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?” जानना चाहते हैं, तो आपको 90 दिनों में 10 लाख शॉर्ट्स व्यू पूरे करने होंगे। सही SEO Strategy, High-Quality Content, और Trending Topics पर वीडियो बनाकर आप अपने चैनल को तेजी से ग्रो कर सकते हैं।

7 thoughts on “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ? Youtube se paise kaise kamaye | Youtube Channel से पैसे कैसे कमाएं जानें हिंदी में:”

  1. Pingback: 1000 रोज कैसे कमाए | ₹1000 रोज कमाने के 10+ बेस्ट तरीके जानें हिंदी में :  - TechAbhijeet.com

  2. Pingback: Zupee Ludo se paise kaise kamaye ? प्रतिदिन जीतें ₹1000 तक जानें हिंदी में :   - TechAbhijeet.com

  3. Pingback: विंजो ऐप पर लूडो गेम खेलकर पैसा कैसे कमाएं ? | winzo app se paise kaise kamaye | प्रतिदिन जीतें ₹1500 तक जानें हिंदी में : - Tech

  4. Pingback: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | घर बैठे पैसे कमाने के बेस्ट तरीके : - TechAbhijeet.com

  5. Pingback: Google Ka Paisa Kamane Wala App | Google से जुड़े : - TechAbhijeet.com

  6. Pingback: भारत में यूट्यूबर किंग कौन है? | पूरी जानकारी आसान भाषा में - TechAbhijeet.com

  7. Pingback: How To Earn Money with Internet in India 2025 | आप इन तरीकों से आसानी से पैसे कमा सकते हैं? - TechAbhijeet.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *